नई दिल्ली: IND vs SA Arshdeep Record: भारत का साउथ अफ्रीका के साथ आज टी-20 इंटरनेशनल मैच है. शाम साढ़े सात बजे के करीब मैच शुरू हो सकता है. पहले मैच में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट चटकाए. इस मैच में अर्शदीप सिंह में शानदार स्पेल फेंका. अब अर्शदीप के पास इतिहास रचने का एक खास मौका आया है. वे जल्द ही भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आइए, जानते हैं कि अर्शदीप सिंह कौनसा रिकॉर्ड बना सकते हैं.
भुवनेश्वर कुमार के नाम ये रिकॉर्ड
अब तक टी-20 में एक साल में इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भुवनेश्वर कुमार हैं. साल 2022 में भुवनेश्वर ने 32 मैच खेले, इनमें 37 विकेट चटकाए. अब अर्शदीप भुवनेश्वर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अर्शदीप 5 विकेट और ले लेंगे, तो वे भुवनेश्वर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
अर्शदीप तोड़ सकते हैं भुवी का रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह ने साल 2024 में 21 मैच खेले, 18.12 की एवरेज से कुल 33 विकेट लिए. लिहाजा, वे 5 विकेट निकालने में सफल होते हैं, तो वे एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. ये अर्शदीप के लिए भी सफलता साबित हो सकती है. देखने वाली बात ये होगी अर्शदीप ये रिकॉर्ड कब तोड़ते हैं.
पहले मैच में भारत का अच्छा प्रदर्शन
बता दें कि भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक टी-20 इंटरनेशनल मैच में बेहतरीन रहा. संजू सैमसन की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को जीता दिया था. उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन की जबरदस्त पारी खेली. गौरतलब है कि संजू सैमसन भारत की ओर से लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. पहले मैच में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तूफानी गेंदबाजी की. दोनों ने 3-3 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के दांत खट्टे कर दिए. आज होने वाले मैच में भारत 2-0 करने के प्रयास में है.
ये भी पढ़ें- IND VS SA: अब फ्री में देख सकते हैं दूसरा T20 मैच, यहां देखेंगे तो नहीं लगेगा एक भी पैसा!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.