IND vs AUS: एशेज से पहले हो डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर पर फैसला, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की सेलेक्टर्स से मांग

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बचे हुए सभी मैचों से बाहर हो गये हैं. जहां फैन्स इसे बड़े झटके के रूप में देख रहे हैं तो वहीं पर कुछ क्रिकेटर्स का मानना है कि वॉर्नर की फॉर्म को देखते हुए अब उन्हें इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर ही देना चाहिये.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 27, 2023, 07:21 AM IST
  • एशेज से पहले हो वॉर्नर के भविष्य पर फैसला
  • 3 में से किसी एक को ही ले जाना चाहिए इंग्लैंड
IND vs AUS: एशेज से पहले हो डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर पर फैसला, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की सेलेक्टर्स से मांग

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बचे हुए सभी मैचों से बाहर हो गये हैं. जहां फैन्स इसे बड़े झटके के रूप में देख रहे हैं तो वहीं पर कुछ क्रिकेटर्स का मानना है कि वॉर्नर की फॉर्म को देखते हुए अब उन्हें इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर ही देना चाहिये. खेल के सबसे लंबे प्रारूप में वार्नर काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

एशेज से पहले हो वॉर्नर के भविष्य पर फैसला

डेविड वॉर्नर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट की तीन पारियों में एक, 10 और 15 रन बनाए जिसके बाद वह कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) और कोहनी में फ्रेक्चर के कारण श्रृंखला से बाहर हो गए. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने चयनकर्ताओं से मांग की है कि वे इस साल होने वाली एशेज श्रृंखला से पहले टेस्ट क्रिकेट में डेविड वार्नर के भविष्य को लेकर फैसला करें.

टेलर ने चैनल नाइन के वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर कहा, ‘डेव (वार्नर) ने कहा है कि वह 2024 तक खेलना चाहता है. वह इस साल इंग्लैंड जाना चाहता है और ऑस्ट्रेलिया में अगली गर्मियों के सत्र में खेलना चाहता है. उसने गेंद (चयनकर्ताओं) जॉर्ज बेली, टॉनी डोडमेड, (और कप्तान) पैट कमिंस के पाले में डाल दी है, वह पूछ रहा है कि आप क्या चाहते हैं.’

3 में से किसी एक को ही ले जाना चाहिए इंग्लैंड

वार्नर के भविष्य को लेकर चल रही चर्चा के बावजूद इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 2024 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है और इस साल एशेज में खेलने में भी रुचि जाहिर की है.

टेलर ने कहा, ‘मेरी नजर में चयनकर्ताओं को फैसला करना होगा कि वह डेविड वार्नर और संभवत: (कैमरन) बेनक्राफ्ट या (मैट) रेनशॉ में से एक को इंग्लैंड ले जाना चाहते हैं और डेव सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद होंगे. या उन्हें फैसला करना होगा और कहना होगा कि हम दो युवा खिलाड़ियों को ले जा रहे हैं. हम अभी बदलाव कर रहे हैं. उन्हें यही फैसला करना है. डेव ने कहा है कि यह आप पर निर्भर करता है, मैं उपलब्ध हूं और खेलना चाहता हूं.’

इंग्लैंड में बेहद खराब है वॉर्नर की औसत

ऑस्ट्रेलिया की टीम जून में एशेज श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाएगी. इंग्लैंड में वॉर्नर का औसत 26.04 है.

टेलर ने कहा, ‘यह भविष्य के बारे में सोचने का समय है. आप सामान्य तौर पर एशेज के समय ऐसा नहीं करते, सामान्यत: आप एशेज के बाद ऐसा करते हैं.’

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ अनाड़ी हो गये थे कंगारू, चैपल ने बताई ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स की सबसे बड़ी गलती

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़