IND vs AUS, 4th Test: 3 बार कोहली को आउट कर चुका है सीरीज में डेब्यू करने वाला ये बॉलर, खुद बताया कैसे चलाते हैं फिरकी का जादू

IND vs AUS, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मरफी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभावित कर रहे हैं. भारत के खिलाफ इसी सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मरफी ने मौजूदा समय के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली को तीन बार आउट किया है.

Written by - Vineet Kumar | Last Updated : Mar 7, 2023, 11:35 PM IST
  • मरफी को मिला है कुहनेमन और लॉयन का साथ
  • कोहली को बांध कर रखे हुए है विराट कोहली
IND vs AUS, 4th Test: 3 बार कोहली को आउट कर चुका है सीरीज में डेब्यू करने वाला ये बॉलर, खुद बताया कैसे चलाते हैं फिरकी का जादू

IND vs AUS, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मरफी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभावित कर रहे हैं. भारत के खिलाफ इसी सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मरफी ने मौजूदा समय के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली को तीन बार आउट किया है.

मरफी को मिला है कुहनेमन और लॉयन का साथ

मरफी इस सीरीज में न सिर्फ कोहली का विकेट हासिल कर रहे हैं बल्कि भारतीय बल्लेबाजों को भी अपनी फिरकी पर नचाने का लुत्फ उठा रहे है. मरफी के साथ इस श्रृंखला में भारत के खिलाफ पदार्पण करने वाले मैथ्यू कुहनेमैन ने भी शानदार गेंदबाजी की है. इन दोनों नये गेंदबाजों ने अनुभवी नाथन लियोन का अच्छे से साथ दिया है. बाइस साल के मरफी ने चार मैचों की श्रृंखला के शुरुआती तीन टेस्ट में 21.81 की औसत से 11 विकेट लिये है.

कोहली को बांध कर रखे हुए है विराट कोहली

उन्होंने इंदौर टेस्ट में महज एक विकेट लिया लेकिन वह विकेट कोहली का था. उन्होंने एक छोर से किफायती गेंदबाजी की जिसका दूसरे गेंदबाजों को फायदा मिला. मरफी ने कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने का लुत्फ उठा रहे है.

उन्होंने गुरुवार को यहां कहा, ‘यह बहुत बढ़िया रहा. जब मैं नागपुर में पीछे मुड़कर देखता हूं तो कोहली के क्रीज पर आते समय मैं पूरी लय के साथ गेंदबाजी कर रहा था. मैं सोच रहा था कि इस समय ऐसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करना शानदार होगा. मैं पहले तीन टेस्ट में उन्हें आउट करने में सफल रहा. यह वास्तव में एक सुखद संघर्ष रहा.  उनको गेंदबाजी करना बहुत से लोगों को गेंदबाजी करने से अलग नहीं. जब वे (भारतीय बल्लेबाज) वहां खड़े होते हैं तो यह कई बार चुनौतीपूर्ण होता है.’

कोहली के खिलाफ बनाया था ये खास प्लान

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जीत के साथ वापसी की और टीम अहमदाबाद में शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट को जीतकर श्रृंखला को 2-2 से बराबर करना चाहेगी. इंदौर में मरफी ने कोहली का विकेट तब चटकाया जब वह अच्छी लय में दिख रहे थे.

कोहली के खिलाफ योजना के बारे में पूछे जाने पर मरफी ने कहा, ‘जब ऐसी सफलता मिलती है तो हमेशा अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि ‘राउंड द विकेट’ गेंदबाजी करते समय हमारी कोशिश गेंद को बल्ले के किनारे पर लगाने की होती है. हमारी योजना अब तक कारगर रही है और उन्हें फिर से आउट करना शानदार होगा.’

तीन स्पिनर्स के साथ खेलने का नहीं है अनुभव

श्रृंखला के पिछले दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरी. मरफी हालांकि ऐसी स्थिति के अभ्यस्त नहीं है लेकिन उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं. उन्होंने कहा, ‘यह ऐसा कुछ है जिसे मैंने वास्तव में कभी अनुभव नहीं किया है, दो अन्य शीर्ष स्पिनरों के साथ खेल रहा हूं. स्टीव (स्मिथ) ने पिछले टेस्ट से पहले इसके बारे में बात की थी, यह आपके अहंकार को दूर करने और यह जानने के बारे में है कि आप कई बार छोटे-छोटे स्पेल डालेंगे.’

डेब्यू को लेकर जाने क्या बोले मरफी

घरेलू क्रिकेट में अपनी राज्य की अंतिम एकादश में कई बार जगह नहीं बना पाने वाले मरफी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘कुहनेमैन और मैने इस बारे में बात की है. कुहनेमैन ने दिल्ली में पदार्पण किया. सत्र की शुरुआत में हम दोनों राज्य की टीमों में नहीं थे और अब यहां एक साथ टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी शानदार है. यह हम दोनों की उम्मीदों से बहुत तेजी से हुआ है.'

इसे भी पढ़ें- T10 league 2023: 28 नवंबर से शुरू होगा अबुधाबी टी10 लीग का 7वां सीजन, प्रायोजकों ने जारी किया शेड्यूल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़