IND vs AUS 2022, Aaron Finch: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के मैदान पर खेला गया, जहां पर बारिश से प्रभावित इस मैच में सिर्फ 8-8 ओवर का ही रोमांच देखने को मिला. इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम को जीत के लिये 91 रन की दरकार थी जिसे उसने कप्तान रोहित शर्मा की नाबाद 46 रनों की पारी के दम पर 4 गेंद पहले ही जीत लिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
हार के बावजूद खुश हैं कप्तान एरॉन फिंच
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. विश्वकप से पहले टीम की तैयारियों की ओर देख रही कंगारू टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी थी लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के सामने वो जीत हासिल करने में नाकाम रही. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच खुश हैं और उनके खुश होने की वजह है लंबे शॉट खेलने में माहिर टिम डेविड, जिनकी तारीफ करते हुए फिंच ने कहा कि उनमें टैलेंट कूट-कूट कर भरा है.
एरॉन फिंच ने कहा कि टिम डेविड का टी20 विश्व कप की टीम में होना बल्लेबाजी विकल्प प्रदान करता है. सिंगापुर में जन्मे डेविड अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने मोहाली में पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू किया था.
इस युवा खिलाड़ी के मुरीद हुए फिंच
फिंच ने कहा,‘डेविड दुनिया भर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई गई अपनी फॉर्म को टीम से जोड़ता है. वह बल्लेबाजी क्रम में किसी भी जगह आकर खेलने में सक्षम है. मैं जानता हूं कि उसने पाकिस्तान सुपर लीग में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी जबकि अन्य टूर्नामेंट में उसने पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी की. इसलिए हम उसे वास्तव में कई सारी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी मानते हैं और एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में उसे देखते हैं जो किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है.’
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,‘हालांकि उसके लिए निचले मध्यक्रम में उतरना ही सबसे सही स्थान होगा क्योंकि टॉप ऑर्डर के हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अगर आप विश्वकप की हमारी टीम पर गौर करो तो उसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं जैसे कि मैक्सवेल, स्टोइनिस, डेविड, मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ. हमारे पास कई विकल्प हैं जो कि हमारे लिये बहुत अच्छा है.
इसे भी पढ़ें- टेनिस की दुनिया में इतिहास बनकर रह गए रोजर फेडरर, टीम के खिलाड़ियों से मिलकर फूटफूट कर रोने लगे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.