Disney Hotstar won ICC Rights: ICC की ओर से साल 2024 से लेकर 2027 तक के मीडिया अधिकारों की नीलामी में डिज्नी हॉटस्टार ने बाजी मार ली है. आईपीएल 2023 से 2027 के मीडिया अधिकारों की रेस में डिजिटल प्रसारण के अधिकारों में रिलायंस से मात खाने के बाद डिज्नी हॉटस्टार ने आईसीसी मीडिया राइट्स के लिये दावेदारी पेश की थी और शनिवार को आईसीसी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार उसने बाजी मार ली है.
डिज्नी ने 4 साल के लिये जीता मीडिया करार
आईसीसी रिलीज के अनुसार डिज्नी स्टार ने 2024 से 2027 तक चार साल के लिए भारत में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सभी टूर्नामेंट प्रसारित करने के अधिकार हासिल कर लिए हैं. आईसीसी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि डिज्नी स्टार अगले चार वर्षों के लिए भारत में आईसीसी के सभी मैचों का प्रसारण करेगा. उसने 2027 के अंत तक पुरुषों और महिलाओं की वैश्विक आयोजनों के टीवी और डिजिटल अधिकार हासिल किये हैं.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: दुबई में होगी रिकॉर्ड की बारिश, जानें भारत-पाक महामुकाबले में किन आंकड़ों पर होगी नजर
आईसीसी बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘जानकारी के मुताबिक डिज्नी स्टार इन अधिकारों के लिए करीब तीन अरब डॉलर का भुगतान कर रहा है.’
आईसीसी ने कहा कि डिज्नी स्टार ने एकल दौर की सीलबंद बोली प्रक्रिया के बाद जीत हासिल की. इसमें पिछले चक्र के मीडिया अधिकार के लिए खर्च की गयी रकम से काफी अधिक बढ़ोतरी हुई है. इससे क्रिकेट की लोकप्रतिया और पहुंच में बढ़ोतरी का पता चलता है.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत में यहां पर लगी भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पर रोक, जानें क्या है कारण
3 बिलियन डॉलर में जीता करार
आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा, ‘ हमने अगले चार वर्षों के लिए आईसीसी के क्रिकेट मैचों के प्रसारण के लिए डिज्नी स्टार के साथ साझेदारी जारी रखने की खुशी है. इसने अतीत में हमारे सदस्यों के लिए एक उत्कृष्ट परिणाम दिया है और यह हमारी महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं का समर्थन करेगा. वे हमारे खेल के भविष्य में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और पहले से कहीं अधिक प्रशंसकों को जोड़ने में मदद करेंगे.’
डिज्नी स्टार के भारत के लिए प्रबंधन और अध्यक्ष के. माधवन ने कहा, ‘आईसीसी डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकारों के अधिग्रहण के साथ, डिज्नी स्टार ने देश में प्रमुख क्रिकेट आयोजनों के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.’
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: दुबई में होगी रिकॉर्ड की बारिश, जानें भारत-पाक महामुकाबले में किन आंकड़ों पर होगी नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.