DC vs RCB,WPL 2023: पहले ही मैच में कैसे दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को रौंदा, कप्तान लैनिंग ने किया प्लान का खुलासा

DC vs RCB, WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज हो गया है जिसका दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी की गहराई दिखाते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में सिर्फ 2 विकेट खोकर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

Written by - Vineet Kumar | Last Updated : Mar 6, 2023, 11:29 AM IST
  • ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल्ली ने जीता मैच
  • लैनिंग ने बताया क्यों खूबसूरत है यह लीग
DC vs RCB,WPL 2023: पहले ही मैच में कैसे दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को रौंदा, कप्तान लैनिंग ने किया प्लान का खुलासा

DC vs RCB, WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज हो गया है जिसका दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच खेला गया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले ही मैच में अपनी बल्लेबाजी की गहराई दिखाते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में सिर्फ 2 विकेट खोकर 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 60 रनों की विशाल जीत हासिल की.

ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल्ली ने जीता मैच

दिल्ली कैपिटल्स के लिये कप्तान मैग लैनिंग (72) और शेफाली वर्मा ( 84) ने बल्लेबाजों के लिये मददगार पिच पर पहले विकेट के लिये 162 रनों की साझेदारी की और फिर मारिजाने काप (39*) और जेमिमा रोड्रिग्स (22*) की तेजतर्रार पारियों के दम पर 223 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद लीग का हिस्सा बनने वाली पहली अमेरिकी खिलाड़ी टोरा नॉरिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लीग का पहला 5 विकेट हॉल लेकर आरसीबी की कमर तोड़ दी और दिल्ली कैपिटल्स ने एक बड़ी जीत हासिल की.

मैच से पहले गेंदबाजी को लेकर चिंतित थी कप्तान लैनिंग

जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के बल्लेबाजी लाइन अप को देखते हुए इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने का भरोसा था लेकिन वह मैच से पहले केवल अपनी गेंदबाजी को लेकर चिंतित थी जो कमाल की निकली. टोरा नॉरिस ने अपनी गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 29 रन देकर पांच विकेट हासिल किये थे.

हाल में ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब दिलाने वाली लैंनिग ने मैच के बाद कहा, ‘हम हमारी गेंदबाजी के बारे में सोच रहे थे लेकिन हम बल्लेबाजी के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं थे. दूसरे छोर पर शेफाली को बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार था. हम पूरे समय बल्लेबाजी करते हुए मुस्कुराते रहे.’

लैनिंग ने बताया क्यों खूबसूरत है यह लीग

लैनिंग ने कहा कि टूर्नामेंट की खूबसूरती यह है कि इसमें अलग अलग देशों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ खेल सकते हैं जो इसके अलावा नहीं होता.

उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट की यह अच्छी चीज है कि आपको ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है, जिनके खिलाफ आप खेल नहीं पाते. हमें लगा यह अच्छा स्कोर था लेकिन यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था तो हम जानते थे कि हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. जीत से टूर्नामेंट की शुरूआत करना शानदार है.’

मैच से पहले नर्वस थी शैफाली वर्मा

वहीं जीत में अहम योगदान देने वाली शैफाली वर्मा ने कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था. मैं शुरू में थोड़ी नर्वस थी. लैनिंग के साथ खेलने का अनुभव शानदार रहा, वह मेरी अच्छी मित्र हैं और उन्होंने मुझे जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने को कहा. हम अच्छे शॉट्स खेलना चाहते थे और अपनी मजबूती के हिसाब से खेलना चाहते थे. हम स्कोर से खुश थे.’

प्लेयर ऑफ द मैन बनने पर क्या बोली नॉरिस

दिल्ली कैपिटल्स के लिये इस मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाली टोरा नॉरिस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

अवॉर्ड लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘खुश हूं, मेग लैनिंग और शेफाली ने बल्ले से अच्छी शुरूआत की और गेंदबाजों ने उनकी योजनाओं के अनुसार गेंदबाजी की. जीत से खुश हूं. पहला विकेट काफी विशेष रहा.’

जरूरत से ज्यादा रन लुटाने से मिली हार

वहीं आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने ज्यादा रन लुटा दिये लेकिन वे हार से काफी सकारात्मक चीजें लेना चाहेंगी.

उन्होंने कहा, ‘हमने काफी ज्यादा रन लुटा दिये, करीब 20-30 रन ज्यादा दिये. हमें अभी लगातार मैच खेलने हैं, लेकिन अगले मैच से पहले हम इस मैच से कुछ सकारात्मक चीजें सीखेंगे. हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन इसे जारी रखकर बड़ी पारी नहीं खेल सके. विकेट ज्यादा नहीं बदला, बस किसी के इसे 20वें ओवर तक ले जाने की जरूरत थी.’

इसे भी पढ़ें- WPL 2023: नीलामी में मिले थे 60 लाख, फिर बिना खेले लीग से हुई बाहर, जानें क्या है पूरा मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़