इस साल ओलंपिक गेम्स में शामिल हो सकता है क्रिकेट, दूर हुई सबसे बड़ी अड़चन

ओलंपिक में क्रिकेट को केवल एक बार 1900 में पेरिस में खेले गए खेलों में शामिल किया गया था. तब इसने ब्रिटेन और फ्रांस की टीम ने ही भाग लिया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 15, 2022, 09:35 PM IST
  • ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ओलंपिक में शामिल कराना चाहता है क्रिकेट
  • साल 1900 में क्रिकेट रहा था ओलंपिक का हिस्सा
इस साल ओलंपिक गेम्स में शामिल हो सकता है क्रिकेट, दूर हुई सबसे बड़ी अड़चन

नई दिल्ली: ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल कराने के लिए ICC पूरा जोर लगा रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल हर हालत में 2028 तक क्रिकेट को इन प्रतिष्ठित गेम्स में शामिल करने के लिए मेहनत कर रहा है. 

क्रिकेट को अगर 2028 में लॉस एंजलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल नहीं किया जाता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ब्रिसबेन में 2032 में होने वाले खेलों में इस खेल को शामिल करने की योजना बना रहा है. मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भविष्य के लिए अपनी योजना का खुलासा किया जिसमें इस खेल को ओलंपिक का हिस्सा बनाना भी शामिल है.

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ओलंपिक में शामिल कराना चाहता है क्रिकेट

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘अगर क्रिकेट को लास एंजलिस में 2028 में होने वाले ग्रीष्मकालीन खेलों में शामिल नहीं किया जाता है तो एक और लक्ष्य 1900 के बाद पहली बार क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी है.’’ 

लॉस एंजेलिस खेलों के लिए जिन संभावित आठ खेलों की सूची तैयार की गई है उनमें क्रिकेट भी शामिल है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस महीने के अंत में आयोजकों के समक्ष अपनी प्रस्तुति देगी.

ओलंपिक का मेजबान शहर किसी नए खेल को शामिल कर सकता है लेकिन इसके लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की मंजूरी की जरूरत होती है. 

साल 1900 में क्रिकेट रहा था ओलंपिक का हिस्सा 

ओलंपिक में क्रिकेट को केवल एक बार 1900 में पेरिस में खेले गए खेलों में शामिल किया गया था. तब इसने ब्रिटेन और फ्रांस की टीम ने ही भाग लिया था. महिला टी20 क्रिकेट को हाल में समाप्त हुए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को नौ रन से हराकर स्वर्ण पदक जीता था.

ये भी पढ़ें- दुनिया की कौन सी टीम है ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी 'दुश्मन', ग्लेन मैक्ग्रा ने खोले कई राज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

Tags- ICC, Cricket Australia, Cricket in olympics, Brisbane olympics 2028

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़