'T20 World Cup की भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह मुश्किल', पूर्व क्रिकेटर का दावा

चोटों, सर्जरी और कोविड-19 संक्रमण के संयोजन के कारण लंबे समय तक दूर रहने के बाद, राहुल इस साल एशिया कप के माध्यम से पहली बार भारत के लिए टी20 मैच खेल रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 2, 2022, 08:46 PM IST
  • मुश्किल में पड़ सकते हैं केएल राहुल
  • टी20 वर्ल्डकप में जगह बना पाना मुश्किल- रोहन
'T20 World Cup की भारतीय टीम में केएल राहुल की जगह मुश्किल', पूर्व क्रिकेटर का दावा

नई दिल्ली: भारतीय टीम के भावी कप्तान कहे जा रहे केएल राहुल इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पैर की चोट से हाल ही में उबरने वाले केएल राहुल एशिया कप में अपनी प्रतिभा के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं. 

मुश्किल में पड़ सकते हैं केएल राहुल

भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर का मानना है कि अगर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने हांगकांग के खिलाफ एशिया कप ग्रुप ए मैच में जैसी बल्लेबाजी की, उसी तरह की बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं, तो हमें शीर्ष क्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 

बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हांगकांग पर भारत की 40 रन की जीत में, राहुल अपने नेचुरल गेम में नहीं दिखे. धीमी पिच पर और हांगकांग के गेंदबाज धीमी गति से उन पर दबाव बना रहे थे. इसलिए राहुल ने दो छक्कों की मदद से 39 गेंदों में 36 रन बनाए. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ रविवार के मैच में, राहुल ने पहली गेंद पर डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर चौका लगाया.

टी20 वर्ल्डकप में जगह बना पाना मुश्किल- रोहन

रोहन गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि वह एक लंबी चोट से वापसी कर रहे हैं . उन्हें वेस्टइंडीज में बहुत अधिक अवसर नहीं मिले, जब वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. मुझे लगता है कि अगर आप बुधवार को खेली गई पारी देखें तो बिल्कुल धीमी नजर आई. उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 39 गेंदों में से 36 रन बनाए थे."

गावस्कर ने कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि इस मामले में टीम प्रबंधन ने उनसे बात की होगी. आप जानते हैं कि हांगकांग के खिलाफ आप जीतने जा रहे हैं. इसलिए, आपको तेज गति से रन बनाने की जरूरत थी. उन्हें टी20 वर्ल्डकप की टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए मेहनत करनी होगी."

चोटों, सर्जरी और कोविड-19 संक्रमण के संयोजन के कारण लंबे समय तक दूर रहने के बाद, राहुल इस साल एशिया कप के माध्यम से पहली बार भारत के लिए टी20 मैच खेल रहे हैं. आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में बहुत कम समय बचा है, राहुल को 15 सदस्यीय टीम में वापस आने के लिए कुछ शानदार प्रदर्शन करने होंगे. पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ मैच जीतकर एशिया कप 2022 में ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने के बाद, भारत सुपर फोर चरण में पहुंच गया है और अब उसे अपना अगला मैच रविवार को खेलना है.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2022: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर भड़के गावस्कर, कहा- प्लेइंग 11 में रहने लायक नहीं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़