AUS vs NZ T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्वकप का आगाज हो चुका है, जिसके क्वालिफायर राउंड के मैच लगभग खत्म होने की कगार पर है. श्रीलंका और नीदरलैंडस की टीम ने सुपर-12 में जगह बना ली है तो वहीं पर शुक्रवार को बाकी दोनों टीमों का भी पता चल जायेगा. सुपर-12 राउंड का आगाज शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगा.
सुपर-12 के आगाज को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं और पिछले साल खेले गये फाइनल मैच का एक्शन रिप्ले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच से पहले जो भी बातें फैन्स के लिये जरूरी हैं, आइये एक नजर उस पर डालें-
कहां पर देख सकते हैं मैच का लाइव
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्टस के चैनल्स पर देखा जा सकता है. वहीं पर मोबाइल में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिये हॉटस्टार, सोनी लिव, जियो टीवी के एप का इस्तेमाल किया जा सकता है.
भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा मैच
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले सुपर 12 के ओपनिंग मैच का आगाज 22 अक्टूबर 2022 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से होगा.
कहां पर खेला जाएगा मैच
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला यह मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है.
क्या हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: एरॉन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरुन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, मार्टिन गप्टिल, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, फिन एलन, जिम्मी नीशम, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट.
क्या है ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्वकप टीम
ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
क्या है न्यूजीलैंड की टी20 विश्वकप टीम
न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लैचलन फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट , फिन एलन.
इसे भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2022: 29 मैचों के बाद जानें कौन सी टीम है अंकतालिका में टॉप, कैसा है सभी टीमों का हाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.