दिग्गज क्रिकेटर ने बढ़ाया सेलेक्टर्स का सिरदर्द, दोहरा शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Duleep Trophy 2022: जायसवाल और रहाणे ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 333 रन की साझेदारी की और पूर्वोत्तर के गेंदबाजों के खिलाफ मनमर्जी से रन बटोरे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 9, 2022, 09:08 PM IST
  • पृथ्वी शॉ के बल्ले से भी निकली शतकीय पारी
  • जायसवाल और रहाणे का दोहरा शतक
दिग्गज क्रिकेटर ने बढ़ाया सेलेक्टर्स का सिरदर्द, दोहरा शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

नई दिल्ली: भारतीय सीनियर सेलेक्शन कमेटी के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. बेंच पर बैठे तमाम खिलाड़ियों में एक और दिग्गज का नाम शामिल हो गया है. भारत को अगले 6 महीने में खूब क्रिकेट खेलनी है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दोहरा शतक जड़कर टेस्ट टीम में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है. 

रहाणे ने जड़ा दोहरा शतक

भारतीय टीम में वापसी की कवायद में जुटे कप्तान अजिंक्य रहाणे और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक से पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट पर 590 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने भी शतक जड़ा. 

कल बारिश के कारण सिर्फ 25 ओवर का खेल हो पाया था लेकिन आज साफ मौसम का पूरा फायदा उठाते हुए पश्चिम क्षेत्र ने 98 ओवर में 474 रन बटोरे. दिन का खेल खत्म होने पर रहाणे 264 गेंद में 18 चौकों और छह छक्कों से नाबाद 207 रन बनाकर खेल रहे थे. राहुल त्रिपाठी 25 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. जायसवाल ने 228 जबकि पृथ्वी ने 113 रन की पारी खेली. पश्चिम क्षेत्र की टीम आज बिना विकेट खोए 116 रन से आगे खेलने उतरी. 

पृथ्वी शॉ के बल्ले से भी निकली शतकीय पारी

पृथ्वी ने 61 जबकि जायसवाल ने 55 रन से पारी को आगे बढ़ाया. पृथ्वी ने अधिक आक्रामक रुख अपनाया और जायसवाल के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने इस दौरान शतक भी पूरा किया. पृथ्वी हालांकि शतक पूरा करने के बाद जल्द ही अंकुर मलिक की गेंद पर विकेटकीपर आशीष थापा को कैच दे बैठे जिससे जायसवाल के साथ उनकी 206 रन की साझेदारी का अंत हुआ. उन्होंने 121 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के मारे. 

जायसवाल और रहाणे ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 333 रन की साझेदारी की और पूर्वोत्तर के गेंदबाजों के खिलाफ मनमर्जी से रन बटोरे. रोंगसेन जोनाथन ने बिश्वोरजीत कोंथोजैम के हाथों कैच कराके जायसवाल की पारी का अंत किया. उन्होंने 321 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके और तीन छक्के मारे. रहाणे ने इसके बाद त्रिपाठी के साथ पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने इस दौरान अपना दोहरा शतक भी पूरा किया. 

ये भी पढ़ें- रिषभ पंत पर भड़के जडेजा, कहा-'मुझे उनसे टी20 में ज्यादा उम्मीद नहीं'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़