T20 विश्वकप से पहले कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप का आगाज होने में लगभग 2 महीने का ही समय बाकी रह गया है, जिसको लेकर इसमें भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में वनडे सीरीज खेलने जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है जिसके सबसे बड़े हरफनमौला खिलाड़ी ने बुधवार (31 अगस्त 2022) को अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 31, 2022, 12:46 PM IST
  • ग्रैंडहोम ने किया संन्यास का ऐलान
  • बेहद शानदार रहा है ग्रैंडहोम का करियर
T20 विश्वकप से पहले कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप का आगाज होने में लगभग 2 महीने का ही समय बाकी रह गया है, जिसको लेकर इसमें भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में वनडे सीरीज खेलने जाने वाली न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है जिसके सबसे बड़े हरफनमौला खिलाड़ी ने बुधवार (31 अगस्त 2022) को अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान की हार पर महिला पत्रकार ने दागे सवाल तो भड़क उठे पूर्व कप्तान, सरफराज अहमद ने सुनाई खरी-खोटी

ग्रैंडहोम ने किया संन्यास का ऐलान

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने संन्यास का ऐलान कर दिया. कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने इसी हफ्ते ही अपने फैसले की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ बात की थी और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त करने की अपील की थी. अब बोर्ड ने जब उनकी अपील मान ली तो उन्होंने अपने फैसले के बारे में सभी को जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी में क्यों भारत को लगातार मिल रही है जीत, जानें टीम में ऐसा क्या बदला

इस वजह से किया संन्यास का फैसला

जिम्बाब्वे में जन्मे कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने संन्यास के फैसले के बाद कहा कि इस फैसले के पीछे उनकी चोट और तीनों प्रारूपों में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के अलावा कई अन्य कारण हैं. मैं यह स्वीकार करता हूं कि मैं अब युवा नहीं होने जा रहा हूं और विशेषकर चोटों के कारण अभ्यास करना मुश्किल होता जा रहा है. मेरे बच्चे बड़े हो रहे हैं और मैं क्रिकेट के बाद के अपने भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं. पिछले कुछ सप्ताहों से यह सब बातें मेरे दिमाग में चल रही थी.’ 

डि ग्रैंडहोम ने कहा,‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे 2012 में पदार्पण करने के बाद न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने का मौका मिला. मुझे अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर पर गर्व है लेकिन मुझे लगता है कि यह संन्यास लेने का सही समय है.’

इसे भी पढ़ें- जानें कौन हैं एशिया कप का महारिकॉर्ड बनाने वाले हॉन्गकॉन्ग के 'बाबर', भारत को बचने की दरकार

बेहद शानदार रहा है ग्रैंडहोम का करियर

डि ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड की तरफ से 29 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 38.70 की औसत से 1432 रन बनाए. इसमें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाए गए शतक भी शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 32.95 की औसत से 49 विकेट भी लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 41 रन देकर छह विकेट था जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किया था. 

उन्होंने 45 वनडे मैचों में 742 रन बनाए और 30 विकेट लिए. डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड की उस टीम का हिस्सा थे जो 2019 में आईसीसी वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. इस ऑलराउंडर ने 41 टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले जिनमें उन्होंने 505 रन बनाए और 12 विकेट हासिल किए. 

इसे भी पढ़ें- खबरदार! भारत दौरे पर आयेगा ऑस्ट्रेलिया का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, चोट की वजह से था बाहर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़