नई दिल्लीः अभी तक टी20 वर्ल्ड के 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का 8वां एडिशन खेला जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 काफी उलटफेरों वाला सीजन रहा है. एक तरफ जहां मुकाबले में छोटी टीमों द्वारा बड़ी टीमों को हराकर बड़ा उटलफेर करते देखा गया, तो वहीं इस साल टीम के खिलाड़ियों में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है कि तब तक कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो रहे है. ताजा मामला अफगानिस्तान का है. अफगानिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई चोटिल हो गए हैं, जिससे ये आगे के मैच में नहीं खेल पाएंगे. अब इनके जगह पर अफगानिस्तानी टीम में ऑलराउंडर गुलबदीन नैब को शामिल किया गया है.
लगातार खराब सेहत से जूझ रहे थे हजरतुल्लाह जजाई
बता दें कि हजरतुल्लाह जजाई पेट और किडनी की समस्या से लगातार जूझ रहे हैं. इसी कारण जजाई को ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है. अफगानिस्तान के इस स्टार बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में 7 रन लगाए थे. वहीं, टीम के न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच बारिश में धूल गए थे. इस वक्त भी हजरतुल्लाह अपनी खराब सेहत से जूझ रहे थे.
अफगानिस्तान को पहली जीत का इंतजार
अफगानिस्तान की टीम को सुपर 12 चरण में पहली जीत का इंतजार है. टीम ग्रुप एक में छह टीम के बीच अंतिम स्थान पर चल रही है. टीम के दो अंक हैं जो उसे दो मैच बारिश की भेंट चढ़ने से मिले हैं.
गुलबदिन नैब पर होगी टीम का जिम्मेदारी
गौरतलब है कि हजरतुल्लाह जजाई के पेट की मांसपेशियों में खिंचाव है. इसी वजह से इन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. अफगानिस्तान का अगला मुकाबला श्रीलंका से होने वाला है, और मुकाबले में जजाई के बदले टीम में शामिल गुलबदिन नैब पर बड़ी जिम्मेदारियों का बोझ होगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.