कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से निधन

त्यागी शाम तक पूरी तरह स्वस्थ थे. उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि वह एक चैनल के डिबेट कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह इस डिबेट में शामिल भी हुए, लेकिन इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा.  उन्हें गाजियाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 13, 2020, 01:03 AM IST
    • राजीव त्यागी ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि वह एक चैनल के डिबेट कार्यक्रम में शामिल होंगे
    • प्रियंका वाड्रा ने राजीव त्‍यागी को पार्टी का समर्पित योद्धा बताया, जताया शोक
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी नहीं रहे, दिल का दौरा पड़ने से निधन

नई दिल्लीः साल 2020 तमाम मौतों को अपनी फेहरिस्त में शामिल कराने आया है. बुधवार शाम कांग्रेस को भारी क्षति हुई और इसके लिए कांग्रेस महासचिव व पूरी पार्टी ने गहरा शोक जताया है. खबर के मुताबिक, कांग्रेस के पार्टी प्रवक्ता राजीव त्यागी नहीं रहे. बुधवार शाम को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. 

ट्वीट करके दी थी डिबेट में शामिल होने की जानकारी
जानकारी के मुताबिक, त्यागी शाम तक पूरी तरह स्वस्थ थे. उन्होंने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि वह एक चैनल के डिबेट कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह इस डिबेट में शामिल भी हुए, लेकिन इसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा.  उन्हें गाजियाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

कांग्रेस में शोक, दी श्रद्धांजलि
अपने कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता और प्रवक्ता के पद को संभाल रहे त्यागी के निधन से कांग्रेस में शोक है. पार्टी ने उनके निधन की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया और कहा, 'राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है.

एक पक्‍के कांग्रेस और देशभक्‍त. दुख की इस घड़ी में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं.'

कांग्रेस महासचिव ने भी जताया दुख
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने राजीव त्‍यागी को पार्टी का समर्पित योद्धा बताया और कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव त्यागी जी की असामयिक मृत्यु मेरे लिए एक व्यक्तिगत दुःख है.

हम सबके लिए अपूर्णीय क्षति है. राजीव जी विचारधारा समर्पित योद्धा थे. समस्त यूपी कांग्रेस की ओर से परिजनों को हृदय से संवेदना.ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.'

सुशांत केस: शरद पवार का शर्मनाक बयान,'खुदकुशी करने वाले पर इतनी चर्चा क्यों'

पायलट की घर वापसी: 'निकम्मे वाले बयान से आहत, मेरे लिए पद नहीं जनहित सर्वोपरि'

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़