इम्फालः इधर सभी लोग राजस्थान में उलझे रहे उधर मणिपुर में संकट में फंसी भाजपा ने आखिर विश्वास मत जीत लिया. मणिपुर विधानसभा में खड़ा हुआ सियासी संकट का सोमवार पटाक्षेप हो गया. भाजपा नीत एन बीरेम सिंह सरकार को सोमवार को राज्य विधानसभा में 16 के मुकाबले 28 वोट से विश्वास मत हासिल हुआ और जीत मिली.
कांग्रेस 8 विधायक रहे नदारद
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के आठ विधायकों ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लिया. सिंह के विश्वास प्रस्ताव को विधानसभा में एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान लंबी चर्चा के बाद मत-विभाजन के लिए रखा गया जिसमें सरकार सफल रही.
BJP led-coalition wins trust vote in Manipur, Cong MLAs create ruckus inside Assembly
Read @ANI News | https://t.co/ckyjPHJuo9 pic.twitter.com/Pg3zAy5sIV
— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2020
भाजपा और कांग्रेस ने अपने 18 और 24 विधायकों को व्हिप जारी करते हुए विधानसभा में मौजूद रहने और पार्टी लाइन के मुताबिक मत देने के लिए कहा था.
60 सदस्यों वाले सदन में अब 53 विधायक
कांग्रेस ने 28 जुलाई को राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. कांग्रेस विधायक कीशम मेघचंद्र सिंह ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. मणिपुर विधानसभा की वर्तमान स्थित की बात करे तो 60 सदस्यीय सदन में फिलहाल 53 विधायक मौजूद हैं.
तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था, इसके साथ ही दलबदल विरोधी कानून के तहत चार सदस्यों को अयोग्य ठहरा दिया गया था.
राजस्थान के सियासी संकट में सोनिया गांधी की एंट्री, सीएम गहलोत से की बात
सचिन पायलट ने की राहुल-प्रियंका से मुलाकात, देखें आगे क्या होता है