पटना: बिहार में पिछले साल नवम्बर में हुए विधानसभा चुनाव में NDA ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. इसके बाद नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पाने में भले ही कामयाब हो गए हों लेकिन ये कार्यकाल उनके लिए बहुत मुश्किल भरा रहने वाला है. इस बार उनकी JDU के पास मात्र 43 विधायक हैं और भाजपा उससे बहुत आगे है.
मंत्रिमंडल विस्तार की गहमागहमी तेज
आपको बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) जल्द होने वाला है. कई दिनों से नीतीश कैबिनेट के विस्तार की चर्चा हो रही थी. बिहार में सत्ता भले ही नीतीश कुमार के पास हो लेकिन इस बार ड्राइविंग सीट भाजपा (BJP) है.
पटना से लेकर दिल्ली तक BJP में मंथन
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बिहार बीजेपी (BJP) के कई कद्दावर नेताओं का दिल्ली दरबार में लगातार आना इस बात की तस्दीक कर रहा है. 26 जनवरी के बाद किसी भी दिन मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए थे.
क्लिक करें- Republic Day: जानिये कौन हैं Mahesh Bharadwaj, जिन्हें मिल रहा है राष्ट्रपति पुलिस पदक
बिहार BJP के बड़े नेताओ की शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात
गौरतलब है कि हाल ही में पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) को सुशील मोदी (Sushil Modi) के इस्तीफे से खाली हुई विधानपरिषद सीट पर MLC बनाया गया है. इससे उनके भी मंत्री बनने की अटकलें तेज हो गई हैं. वे भाजपा अनुभवी नेताओं में गिने जाते हैं. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishor Prasad) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सहित कई बड़े नेताओं से मुलाकात की.
गौरतलब है कि बीते 10 दिनों में तारिकिशोर प्रसाद दूसरी बार दिल्ली के दौरे पर थे. राज्यसभा सांसद और बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी भी नड्डा से मिल चुके हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और हाल ही में विधान परिषद से निर्वाचित हुए सैयद शाहनवाज हुसैन भी बीजेपी अध्यक्ष से मिल चुके हैं.
ये लोग बन सकते हैं मंत्री
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कई युवा विधायक मंत्री बन सकते हैं. मंत्री बनने वालों में जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह का नाम भी है. इसके अलावा झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी, बरौली के विधायक रामप्रवेश राय, बांकीपुर से रिकॉर्ड वोट से जीतने वाले विधायक नितिन नवीन भी मंत्री बनाये जा सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.