साल 2025 में मेष से लेकर मीन राशि के जातक करें ये उपाय, नहीं रहेगी धन की कमी-बन जाएगा अपना मकान

Yearly Upay 2025 For All Zodiac Signs: साल 2025 में कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. ज्योतिष के अनुसार शनि, राहु, केतु और बृहस्पति समेत इन 4 चार ग्रह के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशियों को फायदा होगा तो वहीं कुछ राशि के बड़ा नुकसान होगा. आइए जानते हैं मेष लेकर मीन राशि के जातक को साल 2025 में कौन से उपाय करने चाहिए. 

साल 2025 में 4 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे. इस परिवर्तन से सभी 12 रशियों पर प्रभाव पड़ेगा. कुछ राशि के जातक को लाभ होगा तो वहीं कुछ को नुकसान हो सकता है. ऐसे में आप साल 2025 में ये उपाय करें. इससे आपकी परेशानी दूर होगी. वहीं अगर आपको लाभ मिल रहा है तो उपाय करने से आपका लाभ कई गुना बढ़ सकता है. आइए जानते हैं मेष लेकर मीन राशि के जातक को साल 2025 में कौन से उपाय करने चाहिए. 

 

1 /13

मेष राशि के जातक साल 2025 को अच्छा बनाने के लिए ये उपाय कर सकते हैं.  आप अपनी जेब में लाल रुमाल जरूर रखें. मंगलवार के दिन मीठी रोटी गाय जरूर खिलाएं. 

2 /13

वृषभ राशि के लोग साल 2025 में परेशानियों से बचने के लिए ये उपाय कर सकते हैं. इस उपाय से आपको धन लाभ भी होगा.  मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं. माता लक्ष्मी के मंत्रों का पाठ करें. ये उपाय आप हर शुक्रवार को करें.   

3 /13

मिथुन राशि के लोग नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए इस उपाय को करें. बुधवार के दिन गौ माता को चारा अथवा हरी सब्ज़ियां जरूर खिलाएं.   

4 /13

कर्क राशि के लोगों को साल 2025 में भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. भगवान शिव को अक्षत अर्पित करें और शिवलिंग का अभिषेक करें. इस उपाय से आपके जीवन में जल रही समस्या दूर होगी.   

5 /13

सिंह राशि के लोग साल 2025 में लाभ के लिए लड्डू गोपाल की पूजा-पाठ और उनकी सेवा करें.  माता-पिता की सेवा और उनका सम्मान करें. इस उपाय को करने से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.   

6 /13

कन्या राशि के लोग लाभ के लिए और साल 2025 को अच्छा बनाने के लिए मां दूर्गा के मंदिर में जाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें. मां को लाल फूल और लाल फल अर्पित करें. 

7 /13

तुला राशि के जातक साल 2025 को अच्छा बनाने के लिए मां लक्ष्मी, मां दुर्गा और मां संतोषी की पूजा करनी चाहिए.   

8 /13

वृश्चिक राशि के जातक को साल 2025 में हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. वहीं चीटियों का आटा भी डालना चाहिए.   

9 /13

धनु राशि के जातक व्यापार और नौकरी में उन्नती के लिए  गुरुवार को गाय को हरा चारा गुड़ चना  खिलाएं. किसी मंदिर में उस दिन पीपल का पेड़ लगाएं.   

10 /13

मकर राशि के लोगों को गुरुवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना चाहिए. 

11 /13

कुंभ राशि के जातक को शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीया शनि मंदिर या फिर पीपल के पेड़ के पास जलाना चाहिए. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

12 /13

उपाय मीन राशि के जातक को साल 2025 अच्छा करने के लिए घर से निकलते समय पीला रूमाल रखना चाहिए. विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें  

13 /13

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.