साउथ सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) और एक्ट्रेस सारिका की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने फिल्म लक से बॉलीवुड (Bollywood) में अपना डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में खास सफलता नहीं मिली.
श्रुति हासन (Shruti Haasan) जब स्कूल में थी वह अपना नाम बदलकर जाया करती थीं क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि कोई उन्हें स्कूल में जानें कि वह सुपरस्टार कमल हासन की बेटी हैं.
श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने लंबे समय तक माइकल कोर्सल (Michael Corsel) को डेट किया लेकिन 2019 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
श्रुति हासन (Shruti Haasan) के जन्म के दो साल बाद इनके पिता कमल हासन और सारिका ने शादी की. बता दें कि कमल हासन ने अपनी पहली पत्नी वानी गनपथी को तलाक देकर सारिक से शादी की थी.
श्रुति हासन (Shruti Haasan) एक अच्छी एक्ट्रेस (Actress) होने के साथ ही एक बेहतरीन सिंगर भी है. श्रुति फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए नामांकित भी हो चुकी हैं.