फेस्टिव सीजन में खरीद सकते हैं ये पांच कारें, बजट में हैं बिल्कुल फिट

त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में त्योहारों के वक्त कार कंपनियां कई सारे ऑफर भी लेकर आती हैं. अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में कार लेने का मन बना रहे हैं तो आप कम बजट में भी बेहतरीन कार खरीद सकते हैं. इन गाड़ियों में आपको डिजाइन से लेकर सेफ्टी तक में शानदार फीचर्स मिलेंगे. 

1 /5

मारुति के इस मॉडल की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है और टॉप मॉडल की कीमत 13.96 लाख रुपए है. 5 सीट वाले इस SUV के 11 वेरियंट हैं, जिसमें ब्रेजा Lxi बेस मॉडल है और ब्रेजा Zxi Plus AT DT टॉप मॉडल है. इस गाड़ी में 1462 सीसी का इंजन मिलता है. गाड़ी 20.15 किमी तक का माइलेज देती है. 

2 /5

टाटा की इस दमदार SUV की शुरुआती कीमत 5.93 लाख रुपए और टॉप मॉडल 9.49 लाख रुपए है. इंजन की बात करें तो गाड़ी में 1199 सीसी का दमदार इंजन मिलता है. कंपनी इस मॉडल की 22 वेरियंट ऑफर करती है. इसमें Punch Pure बेस मॉडल है और The Kaziranga edition टॉप मॉडल है. इस गाड़ी माइलेज 18.97 किमी है.    

3 /5

5 सीट वाले इस SUV की शुरुआती कीमत 5.84 लाख से 10.62 लाख रुपए है. पावर की बात करें तो इसमें 999 सीसी का एक पेट्रोल इंजन मिलता है. गाड़ी का माइलेज  18.24 किमी से 20.5 किमी है. रेनॉल्ट किगेर कुल 20 वैरियंट में आती है, जिसमें बेस मॉडल RXE समेत टॉप मॉडल RXZ Turbo CVT DT शामिल है.

4 /5

टाटा की यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में आता है. इंजन पावर की बात करें पेट्रोल इंजन 1199 सीसी और डीजल इंजन 1497 सीसी है. नेक्सॉन के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपए है. नेक्सॉन 67 वेरियंट और 8 कलर में आती है. 

5 /5

रेनॉल्ट एमयूवी की शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपए है. गाड़ी में 7 सीट है. इंजन की क्षमता 999 सीसी है. गाड़ी 20 किमी तक का माइलेज दे सकती है. यह कार 10 तरह के कलर ऑप्शन में आती है. ट्राइबर RXZ EASY-R AMT डुअल टोन टॉप मॉडल है, जो 8.51 लाख रुपए में आती है.