शालिनी पासी हैं करोड़ों की मालकिन, जानें उनकी नेटवर्थ और लग्जरी लाइफ

फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स  से चर्चा में शालिनी पासी एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल शालिनी ने बिग बॉस 18 में एंट्री ली है. आइए जानते हैं शालिनी की नेटवर्थ. 

 

फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से पॉपुलर हुई शालिनी पासी एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल शालिनी ने बिग बॉस 18 में एंट्री ली है. शालिनी लग्जरी लाइफ जीती हैं. आइए जानते हैं शालिनी की नेट वर्थ और इनकम सोर्स. 

 

1 /6

शालिनी पासी ने सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में एंट्री ली है. सोशल मीडिया पर शालिनी पासी का बिग बॉस वीडियो वायरल हो रहा है.   

2 /6

शालिनी दिल्ली की पॉपुलर सेलेब्स हैं. वह एडवाइजरी बोर्ड की मेंबर हैं. साल 2010 में उन्होंने जरुरतमंद बच्चों को पढ़ाने का काम कर रही हैं. वह सेमिनार में बच्चों को आर्ट और क्राफ्ट्स के बारे में पढ़ाती हैं.   

3 /6

शालिनी पास्को ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी की पत्नी हैं. संजय की नेटवर्थ को कोई सटीक जानकारी नही हैं, इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पास्को ग्रुप का रेवेन्यू 2690 करोड़ रुपये हैं. साल 2019 में संजय ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में 10 करोड़ रुपये का दान किया था.    

4 /6

शालिनी और संजय पासी 20 हजार स्क्वायर फीट की प्रॉपर्टी में रहते हैं. उनके घर में 14 कमरे हैं. शालिनी के पास कई लग्जरी कार भी हैं.   

5 /6

शालिनी पासी अपने कमाल के फैशन सेंस और ग्लोइंग स्किन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. शालिनी स्किन और सेहत के लिए हेल्दी डाइट का सेवन कर सकते हैं. 

6 /6

शालिनी पासी ने फैबुल्स लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के द्वारा कमाई फीस को बिहार के एक गांव को दान में दी थी.