धनवान लोगों की हथेली पर होता है ये तिल, जानें हाथ में कहां-कहां तिल होना किस बात का है संकेत

Mole On Palm: सामुद्रिक शास्त्र में हथेली के तिल के भी अलग-अलग मतलब बताए गए हैं. हथेली पर जो तिल होते हैं उनकी स्थिति उसका शुभ या अशुभ होना दर्शाती है. जिस प्रकार वैदिक ज्योतिष में किसी की कुंडली के माध्यम से उसके भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी ली जा सकती है, ठीक वैसे ही सामुद्रिक शास्त्र की मदद से किसी के शरीर के आकार और रंग आदि को देखकर उसके गुण, स्वभाव आदि को जाना जा सकता है. श्री लक्ष्मीनारायण एस्ट्रो सॉल्यूशन अजमेर की निदेशिका ज्योतिषाचार्या एवं टैरो कार्ड रीडर नीतिका शर्मा से जानते हैं हथेली में शुभ और अशुभ तिल के बारे में. 

 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार किसी भी आप किसी भी व्यक्ति के शरीर की बनावट और उन पर मौजूद तिलों के आधार पर व्यक्ति का व्यक्तित्व और भविष्य पता लगाया जाता है. तिल का स्थान यह बताता है कि तिल शुभ दशा में हैं या अशुभ दशा में. सामुद्रिक शास्त्र में हथेली के तिल के भी अलग-अलग मतलब बताए गए हैं. हथेली पर जो तिल होते हैं उनकी स्थिति उसका शुभ या अशुभ होना दर्शाती है. 

 

1 /8

हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि यदि तिल दाहिनी हथेली के ऊपरी भाग में होता है तो व्यक्ति धनवान होता है.  

2 /8

यदि तिल बाईं हथेली के ऊपरी भाग में होता है तो व्यक्ति के हाथ में पैसा नहीं रुकता. ऐसा व्यक्ति धन संचय नहीं कर पाता.  

3 /8

हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि यदि व्यक्ति के हाथ के चंद्र पर्वत पर तिल होता है उसका मन बहुत चंचल होता है. ऐसे लोगों की शादी में भी कई अड़चनें आती हैं.

4 /8

हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के हथेली और अंगूठे के बीच में तिल होता है तो ऐसा व्यक्ति कलात्मक प्रवित्ति का होता है. ऐसे व्यक्तियों का रुझान कला की ओर होता है.

5 /8

हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि जिन लोगों के बृहस्पति पर्वत पर तिल होत है उनकी शिक्षा अधूरी रह जाती है. सामुद्रिक शास्त्र कर अनुसार बृहस्पति पर्वत पर तिल होना अशुभ होता है.  

6 /8

जिन जातकों के शनि पर्वत पर तिल होता है उन्हें नए दोस्त बनाना काफी पसंद होता है. साथ ही वो काफी मेहनती होते हैं. शनि पर्वत पर तिल वाले व्यक्ति को मिले जुले फल प्राप्त होते हैं.

7 /8

हथेली के अशुभ तिल - हस्त रेखा विशेषज्ञ नीतिका शर्मा ने बताया कि हथेली के शुक्र पर्वत पर तिल का होना अच्छा नहीं माना जाता है. इससे व्यक्ति के विचारों की पवित्रता खत्म हो जाती है. और ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन मुश्किल भरा रहता है. मंगल पर्वत पर तिल का होना जीवन में होने वाली दुर्घटनाओं का संकेत देता है. साथ ही इस स्थान पर तिल होना संपत्ति में नुकसान की भी सूचना देता है. बुध पर्वत पर तिल होना अचानक से होने वाले नुकसान का संकेत देता है. इसलिए ऐसे लोगों को आर्थिक मामलों में संभलकर चलने की जरूरत होती है.

8 /8

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.