मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा को को मार्गशीर्ष महीने का समापन होगा. महीने के समापन और पूर्णिमा की वजह से कई राशियों में पर असर दिखेगा. इन 4 राशि को लाभ मिलेगा.
मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि को मार्गशीर्ष पूर्णिमा होती है. पूर्णिमा के सात मार्गशीर्ष महीने का समापन होगा. पूर्णिमा के साथ पौष माह की शुरुआत होगी. 16 दिसंबर से पौष माह शुरू हो रहा है और इसका समापन 13 जनवरी को होगा. मार्गशीर्ष की पूर्णिमा बेहद शुभ है पूर्णिमा से मिथुन, कर्क, कन्या और धनु राशि के जातक की किस्मत चमकने वाली है.
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मिथुन राशि के जातक के लिए बेहद फालदायी होगा. मिथुन राशि के लोग भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें. मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से घर में सुख और शांति बनेगी रहेगी.
कर्क राशि के लिए पूर्णिमा के बाद का समय बेहद खास होने वाला है. कर्क राशि के जातक देवी मां लक्ष्मी की कृपा के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन थाली में फल, फूल और मिठाई का भोग लगा सकते हैं.
कन्या राशि के जातक की धन से जुड़ी समस्या हल हो जाएगी. धनलाभ के लिए श्रीकृष्ण को वैजयंती माला चढ़ाएं. इस उपाय को करने से धन की कमी नहीं होगी.
धनु राशि के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन बेहद खान होने वाला है. धनु राशि को आने वाले समय में धनलाभ होगा. धनु राशि के लोग दान जरूर करें. दान करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.