Ind vs Ban Test: भारत ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन पर घोषित करके बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया.
Ind vs Ban Test: ऋषभ पंत और शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन की जरूरत है.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. भारत ने दूसरी पारी 287 रन बनाकर घोषित की और बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में बांग्लादेश के दोनों ओपनर मैदान में हैं. इससे पहले शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में शतक लगाया.
अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 81 रन से आगे खेलने वाली भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने 109 रन और शुभमन गिल ने नाबाद 119 रन बनाए. दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले पंत ने छठा टेस्ट शतक सिर्फ 124 गेंद में पूरा किया. उन्होंने किसी भारतीय विकेटकीपर की ओर से सर्वाधिक टेस्ट शतक के महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी की.
धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 6 शतक लगाए हैं जबकि ऋषभ पंत के सिर्फ 33 मैच में 6 टेस्ट शतक हो गए हैं. जहां धोनी ने 114 टेस्ट पारियों में 4876 रन बनाए थे वहीं पंत अब तक 56 टेस्ट पारियों में 2271 रन बना चुके हैं. पंत इसी तरह फॉर्म में रहे तो वह बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज शतक और रनों के मामले में जल्द ही धोनी को पछाड़ देंगे. ऋषभ पंत ने 109 रन बनाए जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे. पंत ने एक्सीडेंट से पहले अपना आखिरी टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. उन्होंने 2022 में मीरपुर टेस्ट में 93 रन बनाए थे.
वहीं गिल ने पांचवां टेस्ट शतक जड़ते हुए 176 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और चार छक्के जड़े. बांग्लादेश की टीम दूसरे दिन 149 रन पर आउट हो गई थी. शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार दूसरा शतक लगाया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट में भी शतक जड़ा था. इसके साथ ही गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्कों का आंकड़ा पार किया.
शुभमन गिल ने इस साल का अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया. 2022 से अब तक शतक लगाने के मामले में गिल पहले नंबर पर हैं. उनका यह 12वां शतक है. वहीं 11 शतक के साथ बाबर आजम और जो रूट दूसरे नंबर पर हैं. वहीं 10 शतक के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं.