T20 क्रिकेट में ऋतुराज का जलवा, KL राहुल को पछाड़ बनाया ये रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी T20 सीरीज में भारतीय टीम ने 3-1 से बढ़त बना ली है. इस बढ़त के साथ सीरीज पर भारत का कब्जा हो गया है. सीरीज में अभी तक के मुकाबलों में ऋतुराज गायकवाड़ का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है. गायकवाड़ ने रायपुर में खेले गए चौथे T20 मैच में केएल राहुल के शानदार रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. 

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शुक्रवार 1 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे T20 मुकाबले में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. रायपुर में टीम के शानदार प्रदर्शन के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 20 रनों से हराया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की T20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है.

1 /5

Ind Vs Aus टी20 सीरीज के चौथे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया है.

2 /5

अपनी इस पारी के साथ ऋतुराज गायकवाड़ T20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. 

3 /5

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने इस शानदार प्रदर्शन के साथ केएल राहुल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. केएल राहुल ने T20 क्रिकेट के 117 पारियों में 4000 रनों का आंकड़ा पूरा किया था.

4 /5

ऋतुराज गायकवाड़ ने केएल राहुल से तेज 116 पारियों में ही 4000 रनों के इस आंकड़े को छू लिया है. इन 116 पारियों में से ऋतुराज ने 18 पारियां इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली थी.

5 /5

बता दें कि सबसे तेज 4000 रनों के इस माइलस्टोन को यूनिवर्स बॉस यानी की क्रिस गेल ने सबसे कम पारियों में हासिल किया है. गेल ने केवल 107 पारियों में ही ये शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.