Cardless Money Withdrawal: यदि आप भी बिना ATM कार्ड के पैसे निकलवाना चाहते हैं तो आपको बेहद आसान तरीका अपनाना होगा. आप UPI आईडी के जरिये ऐसा कर कर सकते हैं. आपको ठीक वैसे ही पैसे मिलेंगे, जैसे ATM कार्ड से मिलते हैं. लेकिन इसके लिए आपको कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.
नई दिल्ली: Cardless Money Withdrawal: आजकल सबकुछ हाईटेक होने लगा है. लोग एक-दूसरे को UPI के जरिये ही डिजिटल मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन अब आप ATM से भी बिना कार्ड के पैसे निकलवा सकते हैं. आइए, जानते हैं कि इसका क्या प्रोसेस है.
अक्सर ऐसा होता है कि हमें कैश की जरूरत पड़ती है, लेकिन ATM Card नहीं होने के कारण हम पैसे नहीं निकलवा पाते हैं. लेकिन अब आपको ये परेशानी नहीं झेलनी होगी. आप चाहें तो UPI ATM की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इसके जरिये आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकलवा सकते हैं. आइए, जानते हैं कि किस प्रोसेस को फॉलो करते हुए हम ऐसा कर सकते हैं.
इसके लिए आपको बेहद आसान तरीका अपनाना है. अगर आपका नंबर UPI रजिस्टर्ड है तो आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए आपको कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
आपको ATM मशीन के पास जाना है. फिर इसमें UPI Cash Withdrawal या Cardless Cash का ऑप्शन चूज करें. इसमें QR Cash का विकल्प भी नजर आ सकता है.
इसके बाद आपको ATM मशीन में सिंगल यूज डायनामिक QR Code नजर आएगा. आपको ये यूपीआई ऐप जैसे- PhonePe, Paytm या GooglePay में से किसी एक से स्कैन करना होगा.
इसके बाद आपको अपना UPI PIN डालना होगा. बस अब आपको कुछ नहीं करना, एटीएम से पैसा निकल आएंगे. आप इस सुविधा की जानकारी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी दें.