नई दिल्ली: दुनियाभर के कपल्स 7-14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) को खूब धूम-धाम से मनाते हैं. इन 7 दिनों में कपल एक दूसरे के प्रति अपना प्यार बयां करने के लिए कई स्पेशल चीजें करते हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि आज से एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week) भी शुरू हो रहा है. यह दिन प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए बनाए गए हैं.
वैलेंटाइन्स डे (valentine's Day) के अगले दिन यानी 15 फरवरी से 21 फरवरी तक चलने वाले इस एंटी वैलेंटाइन वीक में लोग अपने प्यार के प्रति गुस्सा प्रकट करते हैं. इसी के साथ यह सप्ताह हमें यह भी बताता है जिंदगी में किसी चीज को पीछे मुड़कर न देखें, बल्कि वक्त के साथ आगे बढ़ना ही बेहतर है.
यहां देखिए Anti valentine's Day की पूरी लिस्ट
15 फरवरी- स्लैप डे (Slap Day)
अगर किसी ने आपका दिल तोड़ा है तो आज उन्हें थप्पड़ मारकर अपनी जिंदगी से निकाल सकते है. हालांकि, थप्पड़ मारने का मतलब ये नहीं है कि आप उन्हें वाकई जोरदार थप्पड़ जड़ दें.
आप अपनी बातों के जरिए भी उन्हें समझा सकते हैं.
16 फरवरी- किक डे (Kick Day)
सिर्फ अपने पार्टनर को किक मारकर आप उन्हें और उनकी यादों को खुद से दूर नहीं कर सकते. अगर वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं तो आप उनसे बात करने या उनसे जुड़ रहने की आदतों को किक मारिए.
17 फरवरी- परफ्यूम डे (Perfume Day)
ब्रेकअप वीक में परफ्यूम देने की बात शायद सभी को समझ न आई हो, लेकिन यह इसलिए दिया जाता है कि आपके अपने पार्टनर को बता रहे हैं कि रिश्ता खत्म होने के बाद भी उनकी खूशबू हमेशा आपकी जिंदगी में महकती रहे और हमेशा उनकी याद आती रहे.
ये भी पढे़ं- Valentine's Day FAQ: कबीर से जानिए प्रेम से जुड़े अपने हर सवाल का जवाब
18 फरवरी- फ्लर्टिंग डे (Flirting Day)
लोग रिलेशनशिप में रहते हुए भी इस दिन को मनाते हैं. ऐसे में वह किसी दूसरे शख्स के साथ फ्लर्ट करके अपने पार्टनर को परेशान करते हैं.
19 फरवरी- कन्फेशन डे (Confession Day)
इस दिन आप अपनी वह सभी बातें बताएं जो आपने उनसे छिपाई है.
20 फरवरी- मिसिंग डे (Missing Day)
आज के दिन आप अपने एक्स पार्टनर को कॉल कर उनसे बात कर सकते हैं और उनके साथ अपने पुराने दिनों को याद कर सकते हैं.
21 फरवरी- ब्रेकअप डे (Breakup Day)
यह वह दिन है जिसके बारे में आप बखूबी जानते हैं. अगर आप अपने रिश्ते से तंग आ गए हैं तो बेहतर है इसे खत्म ही कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें- श्रीराम सेना और बजरंग दल का फरमान, वैलेंटाइन डे की जगह मनाएं मातृ पितृ पूजन दिवस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.