Jayant Chaudhary: कौन हैं जयंत चौधरी, जिन्हें अपने पाले में लाना चाह रही BJP?

Who is Jayant Chaudhary: जयंत चौधरी देश के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते हैं. जयंत के पिता चौधरी अजित सिंह ने ही राष्ट्रीय लोकदल की स्थापना की थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 7, 2024, 12:01 PM IST
  • पूर्व पीएम के पोते हैं जयंत चौधरी
  • RLD के अध्यक्ष पद पर हैं काबिज
Jayant Chaudhary: कौन हैं जयंत चौधरी, जिन्हें अपने पाले में लाना चाह रही BJP?

नई दिल्ली: Who is Jayant Chaudhary: भाजपा लगातार INDIA गठबंधन को कमजोर करने में जुटी हुई है. पहले बिहार में नीतीश कुमार को अपने पाले में किया और अब यूपी के एक बड़े चेहरे को अपने पक्ष में लाने की कवायद शुरू कर दी है. राष्ट्रीय लोकदल (RLD)के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भाजपा ने 5 सीटों का ऑफर दिया है. जबकि सपा उन्हें 7 सीटों का ऑफर पहले ही दे चुकी है. फिर भी RLD नेता जयंत चौधरी असमंजस में हैं कि BJP के साथ जाना चाहिए या सपा के साथ. यह भी दिलचस्प बात है कि BJP सपा के ऑफर के बाद भी जयंत को NDA में लाना चाह रही है. चलिए, जानते हैं कि जयंत चौधरी कौन हैं?

कौन हैं जयंत चौधरी?
जयंत चौधरी देश के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते हैं. जयंत का जन्म अमेरिका एक टेक्सास में 27 दिसंबर, 1978 को हुआ. उन्हें राजनीति विरासत में मिली है. जयंत के पिता अजित सिंह ने ही राष्ट्रीय लोकदल पार्टी बनाई थी. वो केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. साल 2021 में जयंत के पिता चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया और जयंत ने पार्टी को संभाला. जयंत चौधरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और आगे की पढ़ाई लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से की. साल 2003 में जयंत चौधरी की चारू चौधरी से शादी हुई. उनकी दो बेटियां हैं. 

जयंत चौधरी का सियासी सफर
जयंत चौधरी का सियासी सफर साल 2009 में शुरू हुआ, जब उन्होंने मथुरा लोकसभा सीट से जीत हासिल की. हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव में वो BJP की नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी से चुनाव हार गए थे. फिलहाल जयंत राज्यसभा सांसद हैं. 

पश्चिमी यूपी में पकड़
जयंत चौधरी की पार्टी RLD की पश्चिमी यूपी में पकड़ मानी जाती है. यह जाट बाहुल्य इलाका है, जहां पर लोग आज भी जयंत के दादा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के किस्से कहते हैं, उनसे कनेक्ट फील करते हैं. पश्चिमी यूपी में 17 से 18% जाट आबादी है. यही कारण है कि इसे यूपी का जाटलैंड कहा जाता है. 

ये भी पढ़ें- Jayant Chaudhary: अखिलेश यादव की सात सीटों के आगे BJP की पांच सीट भारी! RLD दे सकती है INDIA ब्लॉक को तगड़ा झटका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़