Weather Update: बर्फ की चादर से ढका शिमला, दिल्ली में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, इन 3 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

Weather Update:  पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है. कम दबाव वाले इलाके की तट की तरफ बढ़ने के कराण तमिलनाडू में बेहद भारी बारिश होने की संभावना है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 10, 2024, 06:49 AM IST
  • दिल्ली में बढ़ेगी कड़ाके की सर्दी
  • हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी
Weather Update: बर्फ की चादर से ढका शिमला, दिल्ली में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, इन 3 राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR समेत देशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है. पहाड़ों पर भी बर्फबारी देखने को मिल रही है. मैदानी इलाकों में इसका असर भी देखा जा रहा है. बता दें कि दिल्ली NCR में रविवार ( 8 दिसंबर 2024) को सीजन की पहली बारिश हुई. इसके बाद से ही ठंड और अधिक बढ़ गई. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल. 

दिल्ली NCR में बढ़ी ठंड 
दिल्ली NCR में  रविवार ( 8 दिसंबर 2024) को सीजन की पहली बारिश होने के बाद से ही ठंड बढ़ चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक जाने वाला है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक ओर जहां पहाड़ों में बर्फबारी होगी तो वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बरसात के बाद ठंड और बढ़ जाएगी. 

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी 
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, कुफरी और फागू जैसे कुछ पर्यटक इलाकों में रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. वहीं लाहौल और स्पीति जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर भी रुक-रुक कर बर्फबारी हुई, जिससे आसपास की घाटियों में ठंड और अधिक बढ़ गई. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आने वाले कुछ दिनों में तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. 

इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट 
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3-4 दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान के 2-4 डिग्री सेल्सियस में गिरावट होने की उम्मीद है. इसको लेकर अगले 4-5 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों में उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर के चलने की संभावना है.  

ये भी पढ़ें- वन नेशन, वन इलेक्शन बिल पर आगे बढ़ा कदम, संसद के चालू सत्र में ही हो सकती है बड़ी घोषणा, पढ़ें- ताजा अपडेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़