नई दिल्ली. उत्तराखंड के उत्तरकारी में बीते 17 दिनों से जारी मेहनत रंग लाई है. आखिरकार 55 मीटर की ड्रिलिंग कर मजदूरों को बाहर निकाला जा सका है. सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. टनेल से बाहर निकाले गए मजदूरों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुलाकात कर रहे हैं. मजदूरों का स्वागत केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और सीएम धामी ने स्वागत किया है.
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | A worker involved in the rescue operation says, "The rescue work has been completed and the trapped workers will start coming out in the next 15-20 minutes. NDRF teams will pull out the workers now. It will take around half an hour to rescue… pic.twitter.com/ucuenO9U7s
— ANI (@ANI) November 28, 2023
रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा है. निकालने के तुरंत बाद मजदूरों को हॉस्पिटल ले जाया जाएगा. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत कर स्थितियों का जायजा लिया है. डीजी इन्फॉरमेशन बंशीधर ने जानकारी दी है कि सभी मजदूर पूरी तरह सुरक्षित हैं. डॉक्टर्स ने उनकी जांच की है.
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami oversees as workers who were rescued from the Silkyara tunnel are being taken to Hospital in ambulances pic.twitter.com/NDVR29KiqJ
— ANI (@ANI) November 28, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है-उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है. टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है. मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे. इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है.
उन्होंने लिखा- मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं. उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है. इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.