यूपी: मदरसों में अब शुक्रवार को नहीं होगी छुट्टी, साप्ताहिक अवकाश में हुआ बदलाव

यूपी के मदरसों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. मदरसों में अब शुक्रवार को छुट्टी नहीं होगी. सभी स्कूलों की तरह मदरसों में भी अब रविवार को छुट्टी होगी. सभी मदरसों अब बच्चों का यूनिफार्म भी होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2022, 07:57 AM IST
  • यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में लिया गया यह फैसला
  • अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में लागू होगा
यूपी: मदरसों में अब शुक्रवार को नहीं होगी छुट्टी, साप्ताहिक अवकाश में हुआ बदलाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों के साप्ताहिक अवकाश में बदलाव करने का बड़ा फैसला लिया गया है. अब यूपी के मदरसों में शुक्रवार को छुट्टी नहीं होगी. शुक्रवार के बदले मदरसों में रविवार को अवकाश होगा. यह आदेश यूपी के अनुदानित और गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त मदरसों में लागू होगा. वहीं मदरसों में यूनिफार्म भी होगी. मंगलवार को यूपी मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया है. 

क्यों बुलाई गई थी बैठक
यह बैठक अशासकीय अरबी फारसी मदरसा, मान्यता प्रशासन और सेवा नियमावली 2016 में संशोधन के लिए बुलाई गई थी. यह बैठक परिषद के अध्यक्ष डॉ. इफ्तेखार अहमद जावेद के नेतृत्व में हुई. 

इसे भी पढ़ें- लव जिहाद पर अब महाराष्ट्र में बनेगा कानून? जानिए फडणवीस ने क्या कहा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़