देर रात देश में आया था भूकंप, अब भूवैज्ञानिकों ने दी ये बड़ी चेतावनी

हिमालय क्षेत्र में एक बड़ा भूकंप आने की प्रबल संभावना के बावजूद इसका पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता और इसके मद्देनजर वैज्ञानिकों ने इससे डरने की बजाय उसका सामना करने के लिए पुख्ता तैयारियों पर जोर दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2022, 08:51 PM IST
  • देर रात देश में आया था भूकंप
  • अब भूवैज्ञानिकों ने दी ये बड़ी चेतावनी
देर रात देश में आया था भूकंप, अब भूवैज्ञानिकों ने दी ये बड़ी चेतावनी

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटकों के बाद, हिमालय क्षेत्र में एक और बड़ा भूकंप आने की संभावना जताई गई है. डराने वाली बात ये है कि इसका पूर्वानुमान भी नहीं लगाया जा सकता है. 

वैज्ञानिकों ने लगाया पूर्वानुमान

हिमालय क्षेत्र में एक बड़ा भूकंप आने की प्रबल संभावना के बावजूद इसका पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता और इसके मद्देनजर वैज्ञानिकों ने इससे डरने की बजाय उसका सामना करने के लिए पुख्ता तैयारियों पर जोर दिया है. 

क्या कहा भूवैज्ञानिकों ने

भूवैज्ञानिक डा. अजय पॉल ने बताया कि हिमालय के नीचे विकृति उर्जा के इकटठा होते रहने के कारण भूकंप का आना एक सामान्य और निंरतर प्रक्रिया है. पूरा हिमालय क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से बहुत संवेदनशील है और यहां एक बड़ा बहुत बड़ा भूकंप आने की प्रबल संभावना हमेशा बनी हुई है. 
उन्होंने कहा कि यह बड़ा भूकंप रिक्टर पैमाने पर सात या उससे अधिक तीव्रता के होने की संभावना है. हालांकि, डा पॉल ने कहा कि विकृति उर्जा के बाहर निकलने या भूकंप आने का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने कहा कि यह कोई नहीं जानता कि कब ऐसा होगा. यह अगले क्षण भी हो सकता है, एक महीने बाद भी हो सकता है या सौ साल बाद भी हो सकता है . 

देर रात भारत सहित इन जगहों पर महसूस हुए थे भूकंप के झटके

बता दें कि देर रात भारत सहित अलग अलग देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 6.3 रिएक्टर स्केल मापी गई थी. मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के साथ ही, यूपी-उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा और मध्य प्रदेश तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह 6.27 बजे फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. 

यह भी पढ़ें: भूकंप के तेज झटकों से दहला नेपाल, 6 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR समेत उत्तराखंड में भी असर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़