नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद एक और बड़ी घटना लखनऊ में हुई है. राजधानी लखनऊ में अपराधी संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या कोर्ट परिसर में गोली मारकर कर दी गई है. हमलावर वकील की वर्दी में आए थे. इस घटना से लखनऊ से लेकर सोशल मीडिया तक पर सनसनी मच गई है.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मसले पर कहा है कि जो भी इसमें शामिल होगा, पुलिस सख्त एक्शन लेगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मामले में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय SIT का गठन कर दिया गया है. इस टीम में एडीजी टेक्निकल मोहित अग्रवाल, जाइंट पुलिस कमिश्नर नीलब्ज चौधरी और अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार शामिल हैं.
#WATCH | I do not have this information but if anyone will be involved in such murders, police will take strict action against them, they will not be spared: UP Deputy CM KP Maurya on Lucknow Civil Court firing pic.twitter.com/a2SA1YumPr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2023
फॉरेंसिक विभाग की टीम ने सिविल कोर्ट परिसर में पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. वहीं डीसीपी लखनऊ राहुल राज ने बताया कि घटना में दो सिपाही भी घायल हुए हैं जो इस वक्त खतरे से बाहर हैं.
#WATCH | Forensic team at Lucknow Civil Court where gangster Sanjeev Jeeva was shot dead today.#UttarPradesh pic.twitter.com/dV7ErNZZWD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2023
कोर्ट परिसर के भीतर गोलीबारी की घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने भी प्रदर्शन किया. वकील कोर्ट परिसर के भीतर हुई ऐसी घटना पर सुरक्षा कारणों से चिंतित थे और विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | SP chief Akhilesh Yadav speaks on the law and order situation in UP after the recent firing incident in #Lucknow civil court
"Is it a democracy? The question is not who is being killed but the question is that one is being killed where security is the highest," he says pic.twitter.com/0FVCbauWZW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2023
वहीं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा- क्या यह लोकतंत्र है? सवाल यह नहीं है कि किसकी हत्या हुई है बल्कि सवाल यह है कि हत्या ऐसी जगह हुई जहां पर सबसे ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था होती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.