तेजी से बदल रहा मॉडर्न वॉरफेयर, रक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए राजनाथ सिंह ने दी ये सलाह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारत आधुनिक हथियारों और तकनीक के मामले में पीछे रह गया था, लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह रक्षा क्षेत्र में 'अभूतपूर्व' गति से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा है. सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युद्धकला तेजी से बदल रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 19, 2024, 06:09 PM IST
  • 'अहम तकनीकों पर बनाएं मजबूत पकड़'
  • बड़े पैमाने पर प्रभावित करेंगी खास टेक्नॉलजी
तेजी से बदल रहा मॉडर्न वॉरफेयर, रक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए राजनाथ सिंह ने दी ये सलाह

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारत आधुनिक हथियारों और तकनीक के मामले में पीछे रह गया था, लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद यह रक्षा क्षेत्र में 'अभूतपूर्व' गति से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा है. सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युद्धकला तेजी से बदल रही है और राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए उच्चस्तरीय तकनीक अपनाए जाने की जरूरत है.

अहम तकनीकों पर बनाएं मजबूत पकड़

रक्षा मंत्री ने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों से बदलते समय के अनुरूप कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और 'क्वांटम कंप्यूटिंग' जैसी महत्वपूर्ण तकनीकों पर पकड़ मजबूत करने का आह्वान किया तथा उनसे भारत की विरासत को कभी न भूलने का आग्रह किया. सिंह आईआईटी दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. 

बड़े पैमाने पर प्रभावित करेंगी खास टेक्नॉलजी

रक्षा मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि ये विशिष्ट प्रौद्योगिकियां आने वाले समय में लगभग हर क्षेत्र को बड़े पैमाने पर प्रभावित करेंगी. उन्होंने कहा, 'अभी हम शुरुआती चरण में हैं. हमारा लक्ष्य सबसे पहले इन तकनीकों पर पकड़ मजबूत करना होना चाहिए, ताकि भविष्य में इनका उपयोग लोगों के कल्याण के लिए किया जा सके और उनकी तत्काल बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.'

सिंह ने कहा कि दुनिया निरंतर विकसित हो रही है और रक्षा क्षेत्र इस परिवर्तन से बचा नहीं रह सकता. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सिंह ने कहा कि पहले कुछ कारणों से भारत आधुनिक हथियारों और तकनीक के मामले में पीछे रह गया था, लेकिन जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है, देश अभूतपूर्व गति से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ा है. 

आधुनिक युद्धकला में तेजी से हो रहा बदलाव

उन्होंने कहा, 'आधुनिक युद्धकला में तेज गति से बदलाव हो रहा है इसलिए उच्च तकनीक को अपनाने की जरूरत है. इस दिशा में हमने युवाओं की प्रतिभा को सामने लाने के लिए रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (आईडीईएक्स) और प्रौद्योगिकी विकास निधि (टीडीएफ) जैसी योजनाएं शुरू की हैं, जिससे उनके साथ-साथ देश के सपने भी साकार हो सकते हैं.' 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़