पहली बार 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर बोले राहुल, अधीर के समिति छोड़ने के बाद आई टिप्पणी

One Nation One Election: राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 'एक देश-एक चुनाव' का विचार राज्यों पर हमला है. इससे पहले कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने केंद्र द्वारा बनाई गई समिति का हिस्स बनने से मना कर दिया था. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 3, 2023, 04:43 PM IST
  • राहुल बोले- 'एक देश-एक चुनाव' का विचार राज्यों पर हमला
  • 17 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र
पहली बार 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर बोले राहुल, अधीर के समिति छोड़ने के बाद आई टिप्पणी

नई दिल्ली: देशभर में 'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर सियासी बहस छिड़ी है. अब इस मामले पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टिप्पणी सामने आई है. उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि 'एक देश-एक चुनाव' का विचार भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमला है. राहुल गांधी ने यह टिप्पणी ट्विटर के माध्यम से की है. 

अधीर नहीं बने समिति का हिस्सा 

हाल ही में केंद्र सरकार ने 'एक देश-एक चुनाव' के आईडिया पर विचार करने के लिए 8 सदस्यीय समिति का गठन किया था. इसमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी शामिल किया गया था. लेकिन अधीर ने इस समिति का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. अधीर रंजन ने कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इस समिति का हिस्सा नहीं बनाना समझ से परे है. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर गृहमंत्री शाह को भी पत्र लिखा था. 

विशेष सत्र बुलाने के बाद समिति का गठन 
केंद्र सरकार ने पहले संसद का विशेष सत्र बुलाया और इसके बाद समिति के गठन की अधिसूचना जारी की. संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. हालांकि, सरकार ने विशेष सत्र बुलाने के पीछे की मंशा अभी तक जाहिर नहीं की है. 

आठ सदस्यीय समिति में कौन-कौन शामिल
केंद्र सरकार ने समिति के अध्यक्ष के रूप में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नियुक्त किया है. उनके अलावा समिति में गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी कश्यप, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल हैं. अधीर ने समिति में शामिल होने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. 

 

ये भी पढ़ें- 'भाजपा में जाएंगे अखिलेश के चाचा शिवपाल'- राजभर के दावे से गरमाई यूपी की राजनीति

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़