Melodi Selfie: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ अपनी सेल्फी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मोदी ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद होता है.'
मेलोनी ने शुक्रवार रात प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर पोस्ट की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'COP28 #Melodi में अच्छे दोस्त.'
Meeting friends is always a delight. https://t.co/4PWqZZaDKC
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2023
इससे पहले, मोदी ने दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर मेलोनी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्वीट किया था. पीएम मोदी ने लिखा था, ' '#COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर इटली के प्रधानमंत्री @GiorgiaMeloni के साथ बैठक. मुझे समृद्ध और टिकाऊ भविष्य के लिए भारत और इटली के संयुक्त प्रयासों पर भरोसा है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COP28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई गए थे. शुक्रवार को, उन्होंने लोगों की भागीदारी के माध्यम से कार्बन सिंक बनाने पर केंद्रित 'ग्रीन क्रेडिट इनिशिएटिव' लॉन्च किया और 2028 में भारत में COP33 की मेजबानी का भी प्रस्ताव रखा.
मेलोनी के अलावा, मोदी ने शिखर सम्मेलन में कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की, जिनमें इजरायली इसाक हर्ज़ोग, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Ankit Tiwari arrest: DMK ने ED को बताया 'एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट'; BJP ने किया एजेंसी का बचाव
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.