PGI Lucknow: अस्पताल के ओटी में लगी भीषण आग, दो मरीजों की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई  में लगी आग की घटना का संज्ञान लिया है और वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 18, 2023, 04:27 PM IST
  • जानिए क्या है पूरा मामला
  • सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
PGI Lucknow: अस्पताल के ओटी में लगी भीषण आग, दो मरीजों की मौत

नई दिल्लीः यूपी की राजधानी लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पीजीआई अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में भीषण आग लगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुाबिक,हादसे में एक महिला और एक छोटे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस आग की घटना में एक महिला मरीज और बच्चे की मौत हो गई है. जिस समय आग लगी, उस समय दोनों की सर्जरी चल रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कई मरीजों को खिड़की के जरिए बाहर निकाला गया है.

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसजीपीजीआई  में लगी आग की घटना का संज्ञान लिया है और वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार का निर्देश दिया है और सभी पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़