मुलायम की बहू अपर्णा यादव को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कर रही है मामले की जांच

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक विक्रमादित्य मार्ग पर भाजपा नेता अपर्णा यादव का आवास है. अपर्णा यादव के निजी सुरक्षाकर्मी दीलिप सिंह ने गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 15, 2022, 11:42 PM IST
  • अपर्णा यादव को मिली जान से मारने की धमकी
  • उत्तर प्रदेश पुलिस कर रही है मामले की जांच
मुलायम की बहू अपर्णा यादव को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कर रही है मामले की जांच

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भारतीय जनता पार्टी के नेता अपर्णा यादव को बुधवार सोशल मीडिया प्लेटफार्म (व्हाट्सएप) से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई. अपर्णा यादव पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू हैं. इस मामले में उनके निजी सुरक्षाकर्मी दीलिप सिंह ने गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

गौतमपल्ली थाने में दी तहरीर

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक विक्रमादित्य मार्ग पर भाजपा नेता अपर्णा यादव का आवास है. अपर्णा यादव के निजी सुरक्षाकर्मी दीलिप सिंह ने गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी है. दिलीप के मुताबिक बुधवार अपर्णा यादव के मोबाइल नंबर पर एक अंजान नंबर 971569781862 से मिस्ड कॉल पड़ी थी. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ने नहीं रिसीव किया. इसके कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर एक ऑडियो कॉल आई. जिसे भाजपा नेता ने रिसीव किया. कॉल करने वाले ने धमकी दी कि तीन दिन के अंदर उनकी हत्या कर देगा.

हत्या की दी धमकी

निजी सुरक्षाकर्मी के मुताबिक भाजपा नेता को कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि तीन दिन के अंदर एके 47 से तुम्हारी हत्या कर दूंगा. इस बात को गंभीरता से ले लो और नोट कर लो. इसके बाद अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम नंबर के आधार धमकी देने वाले की जानकारी जुटा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मुलामय सिंह यादव के दूसरे बेटे की पत्नी हैं

अपर्णा यादव प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया मुलामय सिंह यादव के दूसरे बेटे की पत्नी हैं. वह लखनऊ में स्वयं सेवी संस्था संचालित करती है. पिछले उप चुनाव में वह कैंट विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ी थीं. इस बार विधानसभा चुनाव के पहले ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन पकड़ा था. भाजपा में उनकी प्रदेश स्तर के नेताओं में शाख है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के तहत पहले साल इतने नौसैनिकों की होगी भर्ती, इंडियन नेवी ने कही ये बड़ी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़