UP Nikay Chunaav: मायावती ने विपक्षी दलों पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा

बसपा नेता ने ट्वीट करके आरोप लगाया,''उप्र निकाय चुनावों के लिए चार मई को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए विरोधी दलों ने साम, दाम, दंड, भेद समेत अनेक हथकंडों का लगातार इस्तेमाल किया है, लेकिन लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक व दायित्व के प्रति वफादार और ईमानदार रहकर ही मतदान करना है.’’ 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 2, 2023, 04:16 PM IST
  • जानिए क्या बोलीं मायावती
  • इन नेताओं पर लगाए आरोप
UP Nikay Chunaav: मायावती ने विपक्षी दलों पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा

नई दिल्लीः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने विपक्षी दलों पर नगर निकाय चुनाव में साम, दाम, दंड, भेद जैसे अनेक हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया है. मायावती ने मंगलवार को कहा कि लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक और दायित्व के प्रति वफादार और ईमानदार रहते हुए मतदान करना है. 

जानिए क्या बोलीं मायावती
बसपा नेता ने ट्वीट करके आरोप लगाया,''उप्र निकाय चुनावों के लिए चार मई को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए विरोधी दलों ने साम, दाम, दंड, भेद समेत अनेक हथकंडों का लगातार इस्तेमाल किया है, लेकिन लोगों को वोट के अपने बहुमूल्य संवैधानिक हक व दायित्व के प्रति वफादार और ईमानदार रहकर ही मतदान करना है.’’ 

ये भी पढ़ेंः ICC Test Rankings: टीम इंडिया फिर से नंबर वन, इस टीम को पछाड़ हासिल किया ताज

बीजेपी पर लगाया आरोप
उन्‍होंने आरोप लगाया कि इस चुनाव के लिए भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व अन्य विरोधी दलों ने लुभावने वादे, हवा-हवाई बातें तथा कागजी दावे करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन मतदाताओं को इनके बहकावे में नहीं आना चाहिए. मायावती ने लोगों से अपील की कि वे अपने व अपने क्षेत्र के हित एवं विकास के लिए बसपा उम्मीदवारों को ही वोट दें. गौरतलब है कि उप्र में दो चरणों में चार मई और 11 मई को निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी. लखनऊ में चार मई को मतदान है और दो मई की शाम को यहां प्रचार थम जाएगा. सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. 

ये भी पढ़ेंः ICC Test Rankings: टीम इंडिया फिर से नंबर वन, इस टीम को पछाड़ हासिल किया ताज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़