यूपी: मथुरा में हो रहा धर्मांतरण, वीएचपी ने ईसाई मिशनरियों पर लगाए गंभीर आरोप

विश्व हिंदू परिषद ने धर्मांतरण का यह आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि गांव की महिलाओं और बच्चों के धर्म परिवर्तन की कोशिश की गई है. विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने कहा, ‘‘महावन थाना क्षेत्र के हब्बीपुर गांव के ग्रामीणों ने हमें सूचना दी थी कि ईसाई मिशनरियों के कुछ लोग हिंदू परिवारों को गुमराह कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रच रहे हैं, 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 11, 2022, 01:54 PM IST
  • महावन थाना क्षेत्र के हब्बीपुर गांव की घटना
  • पुलिस ने कहा, धर्म परिवर्तन जैसा कुछ नहीं मिला
यूपी: मथुरा में हो रहा धर्मांतरण, वीएचपी ने ईसाई मिशनरियों पर लगाए गंभीर आरोप

मथुरा: मथुरा के एक गांव में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि गांव की महिलाओं और बच्चों के धर्म परिवर्तन की कोशिश की गई है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने ये आरोप लगाया है. विहिप के जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने कहा, ‘‘महावन थाना क्षेत्र के हब्बीपुर गांव के ग्रामीणों ने हमें सूचना दी थी कि ईसाई मिशनरियों के कुछ लोग हिंदू परिवारों को गुमराह कर उनका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रच रहे हैं, इसके बाद मैंने विहिप और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को गांव का दौरा करने और सच्चाई जानने के लिए भेजा.’’ 

गांव का दौरा कर पता की सच्चाई
उन्होंने बताया कि विहिप के जिला मंत्री देवेंद्र सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक राजू राजपूत समेत कुछ लोग जब वहां पहुंचे तो ईसाई मिशनरी से जुड़े़ बताए जा रहे लोग एक टेंट लगाकर महिलाओं एवं बच्चों को बरगलाने का प्रयास कर रहे थे. उनसे पूछा गया कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं तो वे झगड़ने लगे.

गांव वालों और पुलिस का क्या कहना है
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया, जिसके बाद कथित ईसाई तो वहां से फरार हो गए, जबकि जिस मकान में वे प्रवचन कर रहे थे उसके मालिक बनी सिंह का कहना है कि वे लोग पूजा-पाठ कर रहे थे. 

Koo App
Hindus under threat or victimized by jihadist forces may approach our Bajrang dal Helpline numbers or their respective areas.. Numbers for rest of the states will be released soon .. बजरंग दल हेल्पलाइन:

- Vishva Hindu Parishad - VHP (@vhpdigital) 8 July 2022

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा, ‘‘हब्बीपुर गांव के ग्राम प्रधान एमपी यादव ने पुलिस को कथित धर्म परिवर्तन की सूचना दी. लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो धर्म परिवर्तन जैसा कुछ नहीं मिला. हालांकि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी और कहीं कुछ गड़बड़ी मिली तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.’’ 

यह भी पढ़िएः असम में भगवान शिव का रूप धारण कर नुक्कड़ नाटक करने वाला गिरफ्तार, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़