INDIA alliance government in future: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को वरिष्ठ टीएमसी नेताओं और नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक के बाद कहा कि विपक्षी दल INDIA (गठबंधन) ने भले ही सरकार बनाने का दावा पेश न किया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कल ऐसा नहीं होगा.
उन्होंने लोकसभा में पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं और नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक के बाद यह बात कही. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के लंबे समय तक चलने पर संदेह जताते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी 'Wait एंड Watch' की स्थिति में रहेगी.
बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, 'देश को बदलाव की जरूरत है, देश बदलाव चाहता है. यह जनादेश बदलाव के लिए था. हम इंतजार कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं. यह जनादेश नरेंद्र मोदी के खिलाफ था, इसलिए उन्हें इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए था. किसी और को पदभार संभालने दिया जाना चाहिए था.'
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी ममता
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि पार्टी नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी और उन्होंने इसे 'असंवैधानिक' और 'अवैध' बताया. उन्होंने कहा, 'भाजपा अलोकतांत्रिक और अवैध तरीके से सरकार बना रही है. आज भले ही INDIA ब्लॉक ने सरकार बनाने का दावा न किया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कल वह दावा नहीं करेगा. चलिए कुछ समय तक प्रतीक्षा करते हैं.'
बनर्जी ने कहा, 'मुझे यह देखकर खुशी होगी कि केंद्र की यह अस्थिर और कमजोर सरकार सत्ता से बाहर हो गई है.'
इस बार ऐसा नहीं होगा
आम चुनावों में टीएमसी के मजबूत प्रदर्शन से उत्साहित ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी संसद में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 को रद्द करने की मांग उठाएगी. लोकसभा में भाजपा की कम होती ताकत का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा, 'पिछली बार उन्होंने बिना चर्चा के विधेयक पारित कर दिए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं कर पाएंगे.'
तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में अपना प्रभुत्व कायम रखा है और बनर्जी ने अपनी पार्टी के नेतृत्व में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 29 पर जीत हासिल कर शानदार जीत दर्ज की है, जबकि मुख्य विपक्षी दल भाजपा 12 और कांग्रेस एक सीट पर सिमट गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.