देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना विस्फोट, राजस्थान महाराष्ट्र में सख्ती बढ़ी

महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में सख्ती बढ़ा दी गई है. महाराष्ट्र में कोरोना की इस लहर का भयानक प्रकोप दिख रहा है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 21, 2021, 11:44 PM IST
  • देश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी
  • महाराष्ट्र में 30 हजार से ज्यादा केस
देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना विस्फोट, राजस्थान महाराष्ट्र में सख्ती बढ़ी

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस का वीभत्स रूप फिर से दिखने लगा है. महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में सख्ती बढ़ा दी गई है. महाराष्ट्र में कोरोना की इस लहर का भयानक प्रकोप दिख रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड बना और 30 हजार 535 केस आए. 

देश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी

देश में कोरोना विस्फोट का दूसरा दौर रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए केस मिले, जबकि 197 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने सबको परेशानी में डाल दिया है. यूपी समेत देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल पड़ी है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 1.15 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं. अब तक कुल 1 करोड़ 15 लाख 99 हजार 130 मामले सामने आ चुके हैं.

महाराष्ट्र में 30 हजार से ज्यादा केस

महाराष्ट्र में रविवार को 30,535 नए कोरोना केस मिले, जबकि 99 लोगों की मौत हो गई. राज्य में 9,69,867 लोग होम क्वारंटीन हैं और 9,601 कोरोना सेंटर में में भर्ती हैं. महाराष्ट्र में कुल 2,10,120 एक्टिव केस हैं. आज 11,314 मरीज डिस्चार्ज किए गए. राज्य में रिकवरी रेट 89.32% है. कुल 24,79,682 लोगमहाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.  

कर्नाटक में कोरोना ने पकड़ा जोर

कोरोना वायरस की दूसरी लहर की शुरुआत कर्नाटक में भी हो गई है. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 1,715 केस सामने आए और दो लोगों की मौत भी हुई. यहां कुल 9,70,202 केस हैं. अबतक 12,434 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है. राज्य में 13,493 एक्टिव केस हैं. 

राजस्थान में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट जरूरी

राजस्थान सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लाना जरूरी कर दिया है. जो यात्री नेगेटिव रिपोर्ट के बिना आएंगे उन्हें 15 दिन के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा. इसके अलावा, आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान भी किया गया है और प्राइमेरी स्कूलों भी आगे बंद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- यूसुफ और युवराज का धमाका, इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को दी करारी शिकस्त

पंजाब में आज कोरोना के 2669 ने मामले रिपोर्ट हुए और 24 लोगों की मौत हु. राज्य में कुल केस 2,13,110 हो गये हैं और अब तक 6,324 की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 823 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 1 शख्स की मौत हुई है. राजधानी में कुल केस 6,47,984 हुए हैं. अब तक 10,956 की मौत हुई है. 

4 करोड़ से ज्यादा लोगों की लग चुकी है वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 4 करोड़ 46 लाख 3 हजार 841 लोगों को टीका लगाया चुका है. इसमें से 25,40,449 लोगों का टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़