मोदी सरकार में 10 गुना बढ़ी ओवैसी की संपत्ति, 4 करोड़ का एक घर भी खरीदा

ओवैसी ने शपथ पत्र में अपनी मौजूदा संपत्ति कुल 23.87 करोड़ रुपए बताई है. वहीं साल 2019 के चुनाव में उनकी संपत्ति कुल 17.90 करोड़ रुपए बताई गई थी. इसके अलावा साल 2014 में उनकी संपत्ति 4.06 करोड़ रुपए थी.

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Apr 22, 2024, 08:33 PM IST
  • ओवैसी की संपत्ति में हुआ 3 गुना इजाफा
  • पत्नी के नाम है 15.71 लाख रुपए की संपत्ति
मोदी सरकार में 10 गुना बढ़ी ओवैसी की संपत्ति, 4 करोड़ का एक घर भी खरीदा

नई दिल्ली: Asaduddin Owaisi Net Worth: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. चुनाव को लेकर होने वाले नामांकन में प्रत्याशियों की संपत्ति के बारे में अक्सर खुलासा होता रहता है. वहीं हैदराबाद की लोकसभा सीट से AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीते 19 अप्रैल 2024 को अपना नामांकन दर्ज किया. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया. चलिए जानते हैं कि ओवैसी कितनी संपत्ति के मालिक हैं. 

इतनी संपत्ति के मालिक हैं ओवैसी 
ओवैसी ने शपथ पत्र में अपनी मौजूदा संपत्ति कुल 23.87 करोड़ रुपए बताई है. वहीं साल 2019 के चुनाव में उनकी संपत्ति कुल 17.90 करोड़ रुपए बताई गई थी. इसके अलावा साल 2014 में उनकी संपत्ति 4.06 करोड़ रुपए थी. यानी कि बीते 10 साल में ओवैसी की संपत्ति में 5 गुना से ज्यादा इजाफा हुआ है. ओवैसी ने अपनी पत्नी के नाम पर 15.71 लाख रुपए की चल संपत्ति भी दिखाई है.

ओवैसी की कमाई 
ओवैसी की कमाई की बात करें तो साल 2018-19 के बीच उनकी कुल कमाई 13.21 लाख रुपए थी. वहीं साल 2019-20 में कमाई बढ़कर 35.50 लाख रुपए हो गई थी. इसके अलावा साल 2020-21 के बीच ओवैसी की कमाई कम होकर 24.84 लाख रुपए हुई थी, जो साल 2021-22 में बढ़कर  24.96 लाख हो गई थी. साल 2022-23 की बात करें तो इस वर्ष उनकी कमाई 22.03 लाख हुई. ओवैसी ने अपनी कमाई का जरिया लोकसभा से मिलने वाली वेतन को बताया है. 

बैंक खातों में जमा पैसे 
ओवैसी ने अपने शपथ पत्र में बताया कि इस समय उनके पास 2 लाख रुपए नकद हैं. वहीं उनकी पत्नी फरहीन के पास मात्र 50 हजार की नकदी है. वहीं ओवैसी के 3 बैंक अकाउंट्स में 1.56 लाख रुपए जमा हैं. इसके अलावा फरहीन के अकाउंट में 1.30 लाख रुपए जमा हैं. ओवैसी के मुताबिक फरहीन के पास 14.41 लाख रुपए की कीमत वाले 20 तोला सोने के गहने हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने हलनामे में फरहीन से मकान बनाने के लिए 1.20 करोड़ रुपए की देनदारी भी बताई है. 

करोड़ों के कर्ज में डूबे हैं ओवैसी 
ओवैसी की ओर से चुनाव आयोग को दी गई जानकारी मुताबिक अभी उनपर 7 करोड़ रुपए का कर्जा है. वहीं उन्होंने 3.85 करोड़ रुपए की कीमत का एक घर भी खरीदा है. इसके अलावा उनके पास 2 बंदूकें भी हैं, जिनका लाइसेंस भी उन्हीं के पास है. ओवैसी की एक गन NP 22 बोर की पिस्टल है. इसकी कीमत 1 लाख रुपए है. वहीं उनकी दूसरी NP 30 बोर राइफल है. इसकी कीमत भी 1 लाख रुपए की है.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़