नई दिल्लीः Rajya Sabha Election 2024 Live Voting: तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की 15 राज्यसभा सीटों पर मंगलवार 27 फरवरी यानी आज मतदान हो रहे हैं. वोटिंग की शुरुआत सुबह 9 बजे से हो गई है, जो शाम 4 बजे तक होगा. इसके बाद शाम 5 बजे के आसपास चुनाव के नतीजे जारी कर देने की संभावना जताई जा रही है. कर्नाटक और यूपी में जहां क्रॉस वोटिंग की आशंका है, वहीं हिमाचल में कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं राज्यसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट.
हिमाचल प्रदेश में जारी राज्यसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी पार्टी ने व्हिप जारी किया था, लेकिन बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के विधायकों को धमकाया है. वह इसकी आलोचना करते हैं.