नई दिल्ली: Kisan Andolan Updates: 150 से अधिक किसान संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर आ गए हैं. वो दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. पुलिस और प्रशासन उन्हें रोकने के लिए प्रयास कर रही है. दिल्ली के सभी बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है.
'शंभू बॉर्डर पर 10 हजार किसान'
किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे पंजाब किसान मंजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने दावा किया है कि 10 हजार लोग शंभू बॉर्डर पर जमा हैं. पंढेर ने कहा कि किसान शांति बनाए हुए हैं. लेकिन पुलिस द्वारा हमारे ऊपर ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे गए. हालांकि, जब तक मांग पूरी नहीं होगी, हम आंदोलन करते रहेंगे.
अब तक के 10 बड़े अपडेट्स...
1. शंभू बॉर्डर पर जमा हुई किसानों की भीड़ पर पुलिस ने सख्ती दिखाते आंसू गैस के गोले दागे. जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई.
2. शंभू बॉर्डर पर किसानों ने एक ओवरब्रिज की रेलिंग भी तोड़ दी है.
3. शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है. उन्हें बस में बैठाकर अन्य जगहों पर ले जाया जाएगा.
4. सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
5. पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने पुलिस पर भी पथराव किया है.
6. दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशन पर गेट बंद कर दिए गए हैं.
7. दिल्ली-एनसीआर बॉर्डर पर करीब 18 हजार जवानों की तैनाती की गई है. CISF, BSF और रैपिड एक्शन फोर्स को भी लगाया गया है.
8. जींद पंजाब बॉर्डर पर भी किसानों जमावड़ा लग रहा है. संगरूर से सटे हुए आसपास के 4 जिलों के किसान इसी रास्ते से दिल्ली कूच करना चाह रहे हैं.
9. पंजाब पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को राजपुरा बाईपास पार कर हरियाणा के अंबाला से दिल्ली की तरफ जाने की अनुमति दे दी है.
10. किसानों को तमिलनाडु से भी समर्थन मिल रहा है. वहां के किसान बिना कपड़ों के सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: क्या है MSP, जिसकी गारंटी चाह रहे किसान?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.