Jharkhand Spain Tourist Crime: झारखंड के दुमका जिले में शुक्रवार रात स्पेन की एक विदेशी पर्यटक के साथ सामूहिक बलात्कार की दुखद खबर सामने आई है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरुमाहाट में हुई, जहां विदेशी महिला अपने पति के साथ एक अस्थायी तंबू में रुकी हुई थीं.
जरमुंडी सब डिविजनल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार ने समाचार एजेंसी को बताया कि घटना के बारे में अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी.
क्या जानकारी सामने आई?
बताया गया कि यह कपल बांग्लादेश से दोपहिया वाहन पर आया था और बिहार के रास्ते नेपाल जा रहा था. एक अधिकारी ने बिना नाम बताने की शर्त पर बताया कि अपराध में सात से आठ स्थानीय युवक शामिल थे, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा कि बाकी संदिग्धों की तलाश जारी है.
पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्हें घटना के संबंध में पूरे तथ्यों की जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'मुझे इस घटना के पूरे तथ्य नहीं पता लेकिन सरकार उन सभी बुरे काम करने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भी हमारी किसी बहन, भारतीय या विदेशी, के खिलाफ ऐसा अपराध करता है.'
BJP ने सख्त कार्रवाई की मांग की
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, 'अगर विदेशी पर्यटकों के साथ इस तरह की घटनाएं होंगी तो झारखंड कौन आएगा?'
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि स्पेनिश पर्यटक से सामूहिक दुष्कर्म जाति आधारित पोस्टिंग का नतीजा है. उन्होंने कहा, 'राज्य में न तो आदिवासी सुरक्षित हैं और न ही दलित...अब यह एक अंतरराष्ट्रीय मामला बन गया है.' उन्होंने कहा, 'मैं सीएम चंपई सोरेन से अपील करता हूं कि वह राज्य में कानून-व्यवस्था पर ध्यान दें. अगर किसी जाति के आधार पर पोस्टिंग होगी तो इस तरह की घटना अक्सर घटित होगी.'
राज्य के लिए कलंक
BJP विधायक अनंत ओझा ने इस घटना को राज्य के लिए कलंक और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का सबूत बताया. ओझा ने ANI को बताया, 'यह राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है कि यहां विदेशी भी सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए और सरकार को भी इसका संज्ञान लेकर ऐसे अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. यह सरकार पूरी तरह से विफल रही है.'
वहीं, संयोग सेअपराध उस दिन हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में थे और उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था और जबरन वसूली पर गंभीर चिंता व्यक्त की थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.