'भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा', पीएम के अरुणाचल दौरे पर आपत्ति जताने वाले चीन को खरी-खरी

भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश की हालिया यात्रा पर चीन की आपत्ति को दृढ़ता से खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य हमेशा भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य हिस्सा 'था, है और रहेगा.' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि चीनी पक्ष को कई अवसरों पर इस 'अडिग रुख' से अवगत कराया गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 12, 2024, 12:46 PM IST
  • चीन ने पीएम के दौरे पर जताई थी आपत्ति
  • चीन की टिप्पणियों को किया अस्वीकार
'भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा', पीएम के अरुणाचल दौरे पर आपत्ति जताने वाले चीन को खरी-खरी

नई दिल्लीः भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश की हालिया यात्रा पर चीन की आपत्ति को दृढ़ता से खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य हमेशा भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य हिस्सा 'था, है और रहेगा.' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि चीनी पक्ष को कई अवसरों पर इस 'अडिग रुख' से अवगत कराया गया है. 

चीन की टिप्पणियों को किया अस्वीकार

उन्होंने कहा कि भारतीय नेताओं के अरुणाचल प्रदेश के इस प्रकार के दौरों या राज्य में भारत की विकासात्मक परियोजनाओं पर आपत्ति जताने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम प्रधानमंत्री के अरुणाचल प्रदेश दौरे के संबंध में चीनी पक्ष द्वारा की गई टिप्पणियों को अस्वीकार करते हैं.' 

चीन ने पीएम के दौरे पर जताई थी आपत्ति

चीन ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले सप्ताह अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने को लेकर उसने भारत के समक्ष राजनयिक विरोध दर्ज कराया है और उसने भारत के इस कदम से सीमा विवाद के 'केवल (और) जटिल होने' की बात कहकर क्षेत्र पर फिर से अपना दावा जताया. जायसवाल ने कहा कि ऐसी यात्राओं पर चीन की आपत्ति इस वास्तविकता को नहीं बदल पाएगी कि अरुणाचल प्रदेश 'भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.'

विकास परियोजनाओं पर आपत्ति जताना गलत

उन्होंने कहा, 'भारतीय नेता भारत के अन्य राज्यों की तरह ही समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश का दौरा करते हैं. ऐसे दौरों या भारत की विकासात्मक परियोजनाओं पर आपत्ति जताना उचित नहीं है.' जायसवाल ने कहा, 'साथ ही, इससे यह वास्तविकता नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.'

उन्होंने कहा, 'चीनी पक्ष को कई बार इस अडिग रुख से अवगत कराया गया है.' जायसवाल ने मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर चीन की आपत्ति से जुड़े मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह कहा. चीन, अरुणाचल प्रदेश के दक्षिण तिब्बत होने का दावा करता है. वह भारतीय नेताओं के राज्य का दौरा करने पर नियमित रूप से आपत्ति जताता रहा है. चीन ने इस इलाके का नाम जैंगनान रखा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़