Corona Update: 20 दिन में कम हो जाएगा कोरोनावायरस का असर, एक्सपर्ट्स ने दी खुशखबरी!

एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोनावायरस का असर 20 दिन में कम हो जाएगा. भारत में आज (शनिवार को) कोरोनावायरस के 7171 मरीज दर्ज हुए हैं. पूरे सप्ताह 10 हजार से कम मरीज दर्ज हुए हैं. अब एक्सपर्टस को उम्मीद है कि कोरोनावायरस कम होने की ओर चल पड़ा है और राहत 15-20 दिन ही दूर है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 29, 2023, 06:48 PM IST
  • भारत में घट रहा है कोरोनावायरस का असर
  • पिछले 5 दिन में मामले 10 हजार से नीचे
Corona Update: 20 दिन में कम हो जाएगा कोरोनावायरस का असर, एक्सपर्ट्स ने दी खुशखबरी!

नई दिल्ली: भारत में कोरोना लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. पिछले 5 दिनों से लगातार कोरोनावायरस के मामले घटने लगे हैं. 29 अप्रैल शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 24 घंटे में कोरोना के 7171 मरीज पाए गए हैं और कुल मामलों की संख्या 51 हजार 314 हो गई है. मौतों की संख्या 25+15 =40

28 अप्रैल को भारत में कोविड के 7533 नए केस दर्ज हुए थे. कुल मामले थे 53,852. मौतों की संख्या 28+16= 44 

27 अप्रैल को कोरोना के 9355 मामले दर्ज हुए थे. कुल कोविड मामले थे 57410. मौतों की संख्या 20+6= 26

26 अप्रैल को 9629 नए केस दर्ज हुए थे. कुल मामले 61 हजार 13 थे, और मौतें दर्ज हुई थी. 19+10= 29

25 अप्रैल 6660 नए केस दर्ज किए गए. कुल केस 63 हजार 380 थे.

इन आंकड़ों से पता चल रहा है कि इस पूरे हफ्ते में कोरोनावायरस के कुल मामले भी कम हुए हैं और रिकवरी भी बेहतर हुई है. ऐसे में एक्सपर्ट् मान रहे हैं कि अब 15-20 दिन में कोरोनावायरस से राहत मिल सकती है.

हालांकि विश्व के लिहाज से देखें तो यूरोप और अमेरिका में अब कोरोना कम हो रहा है, लेकिन दक्षिण एशिया और पूर्वी हिस्से में मामले अभी ज्यादा हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक अभी भी xbb variant और BA.2.75 ही दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में फैले हैं और ज्यादा म्यूटेट नहीं कर रहे – ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत में जो मामले बढ़ रहे हैं वो भी हल्के लक्षणों वाले मरीजों के रहेंगे और जल्द ही कम हो जाएंगे.  

भारत में मौतों का आंकड़ा जरूर पिछले महीने से थोड़ा बढ़ा है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे ज्यादातर मरीज पहले से किसी दूसरी बीमारी के शिकार हैं और उनमें कोरोना पॉजिटिव भी आया है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें- मुख्तार और अफजाल अंसारी की सजा पर भाई सिबगतुल्लाह की पहली प्रतिक्रिया, ज़ी हिन्दुस्तान को बताया क्या होगा अगला कदम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़