नई दिल्ली: Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली समेत NCR में बीते रविवार ( 8 दिसंबर 2024) हुई हल्की बूंदाबांदी ने मौसम में ठंडक बढ़ा दी है. बता दें कि रविवार को दिल्ली समेत गाजियाबाद, यूपी, आनंद विहार, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश हुई थी. झमाझम बारिश का असर दिल्ली की हवा में भी देखने को मिला है. बरसात के कारण राजधानी की हवा पहले से काफी साफ हो गई है.
साफ हुई हवा
राजधानी में बारिश के बाद आज सुबह ( 9 दिसंबर 2024) को औसत AQI 249 दर्ज किया गया. वहीं बीते दिन AQI 302 के साथ बेहद खराब श्रेणी में था. इस हिसाब से देखा जाए तो दिल्ली की हवा में काफी हद तक सुधार आया है. बारिश के कारण लोगों को प्रदूषण से काफी राहत मिली है. नवंबर में इसके विपरीत हवा बेहद जहरीली हो गई थी, जिससे लोगों के लिए सांस लेना बेहद मुश्किल हो गया था.
दिल्ली के इन शहरों का AQI
आनंद विहार 286
मुंडका 324
वजीरपुर 306
जहांगीरपुरी 217
आर के पुरम 269
ओखला 225
विवेक विहार 244
नरेला 262
कैसे करें AQI की पहचान
बता दें कि 0-5 के बीच का AQI अच्छा माना जाता है. वहीं 51-100 के बीच का AQI संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम और 201-300 के बीच का AQI खराब की श्रेणी में आता है. वहीं 301-400 से के बीच का AQI बेहद खराब और 401-500 के बीच का AQI बेहद गंभीर माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Kisan Andolan Demands: किसानों की MSP वाली मांग क्यों नहीं मान रही सरकार? आसान भाषा में समझें 3 कारण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.