नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली की एयर क्वालिटी में दिसंबर की शुरुआत से काफी सुधार देखने को मिली है. दिवाली के बाद से ही राजधानी की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई थी. प्रदूषण के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा था. वहीं कई स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया था. दिल्ली की हवा में आ रहे सुधार से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यहां की एयर क्वालिटी संतोषजनक स्थिति में पहुंच जाएगी.
पहली बार 200 के नीचे पहुंचा AQI
'केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड' (CPCB) के मुताबिक दिल्ली में आज गुरुवार 2024 को AQI 185 दर्ज किया गया, जो सुधार की स्थिति में है. दिवाली के बाद यह पहला मौका है जब दिल्ली का AQI 200 से कम देखा गया है. वहीं गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी अब एयर क्वालिटी में काफी सुधार देखा जा रहा है. नोएडा का AQI 153 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.
प्रमुख शहरों का AQI
गुरुवार ( 6 दिसंबर 2024) की सुबह दिल्ली के इन अलग-अलग इलाकों में AQI की स्थिति कुछ इस तरह रही:
अशोक विहार में 145
वाजीपुर में 147
मुंडका में 220
जहांगीरपुरी में 198
नरेला में 184
आर के पुरम में 178
आनंद विहार में 169
पूसा में 169
पंजाबी बाग में 152
दिल्ली में GRAP 3 और GRAP 4 खत्म
केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोगन ने दिल्ली में लागू किए गए GRAP को खत्म करने का ऐलान किया है. गुरुवार ( 6 दिसंबर 2024) को राजधानी की एयर क्वालिटी में सुधार आने के बाद से ग्रैप को खत्म कर दिया गया. अब दिल्ली NCR में ग्रैप का केवल दूसरा चरण ही लागू होगा और उसी के प्रतिबंध लागू रहेंगे. इसमें उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में लकड़ी और कोयले के उपयोग पर पाबंदियां जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ें- 'हमारी बेटी की हत्या को भुला दिया गया': कोलकाता पीड़िता के माता-पिता ने भाजपा पर साधा निशाना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.