Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन इलाकों में जारी किया रेड अलर्ट

Delhi-NCR Weather Update: भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे कई सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jul 31, 2024, 07:57 PM IST
  • राजेंद्र नगर में जलभराव हो गया
  • अगले कुछ घंटों में कई जगह बारिश का अलर्ट
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन इलाकों में जारी किया रेड अलर्ट

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली और आसपास के शहरों को बारिश होने से राहत मिली है. पिछले दिनों तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ गई थी, लेकिन बुधवार शाम को शुरू हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया है,

नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले घंटों में दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. हवा की गति 30-50 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है.

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने शाम को कहा, 'अगले दो घंटों में उत्तरी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, एनसीआर में मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की संभावना है.'

दिल्ली-एनसीआर के अलावा, आसपास के इलाकों, जिनमें पानीपत, भिवानी, झज्जर, जिंद, हिसार, करनाल, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, नूंह, रेवाडी, अलवर, नारनौल, पलवल, होडल, हथीन, अलीगढ, बुलन्दशहर और मथुरा भी शामिल हैं, यहां भी बारिश हो रही है या आगे कुछ में हो सकती है.

दिल्ली में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव
भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे कई सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है. राजेंद्र नगर में जलभराव हो गया है, जहां तीन दिन पहले बारिश के कारण बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन आईएएस उम्मीदवार डूब गए थे.

अन्य प्रभावित क्षेत्रों में जनपथ, करोल बाग, नौरोजी नगर, पंत मार्ग, मयूर विहार आदि शामिल हैं. मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक बारिश का मौसम जारी रहने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें- 'राहुल गांधी से आंख नहीं मिला पा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी': शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसा क्यों कहा?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़