Delhi Pollution: जहरीली हवा से दिल्ली में सांस लेना दूभर, 500 के उपर पहुंचा AQI

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए किए गए सारे इंतजाम धरे के धरे नजर आ रहे हैं. दिवाली से पहले चल रही खराब हवा अब और भी ज्यादा खराब हो गई है. प्रदूषण के कारण हालात इतने खराब हैं कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 22, 2024, 07:50 AM IST
  • दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़े हालात
  • राजधानी में 500 पार पहंचा AQI
Delhi Pollution: जहरीली हवा से दिल्ली में सांस लेना दूभर, 500 के उपर पहुंचा AQI

नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली NCR में इन दिनों प्रदूषण से बेहद बूरा हाल है. चारों तरफ आसमान में स्मॉग की चादर लिपटी हुई है. बता दें कि शुक्रवार 22 नवंबर 2024 की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 दर्ज किया गया. प्रदूषण के अलावा दिल्ली में अब कंपकंपाती ठंड की भी शुरुआत हो चुकी है. 'रियल टाइम डाटा' के अनुसार दिल्ली के मालवीय नगर में सबसे अधिक AQI 503 दर्ज किया गया. 

प्रदूषण से सांस लेना दूभर 
दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए किए गए सारे इंतजाम धरे के धरे नजर आ रहे हैं. दिवाली से पहले चल रही खराब हवा अब और भी ज्यादा खराब हो गई है. प्रदूषण के कारण हालात इतने खराब हैं कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इससे आंखों में भी काफी जलन हो रही है. खासतौर पर जो लोग बाइक से सफर कर रहे हैं उनको आंख से जुड़ी समस्या का अधिक सामना करना पड़ रहा है. 

दिल्ली में आज का AQI 

मालवीय नगर  503 
गोविंद पुरी 481
कालका जी 477
पंचशील विहार 476
हौजखास 476
सिविल लाइंस  474
सैनिक फार्म  472
बाली नगर 467
लोनी 454
ग्रेटर कैलाश में 450
द्वारका 448
अलीपुर 448
दीपाली 446
हरिनगर 445
डीआईटी 440
कश्मीरी गेट 438
चाणक्यपुरी 438
आनंद लोक 435
दरिया गंज 429
भलस्वा लैंडफिल 429
दिल्ली कैंट 422
बवाना इंडस्ट्रियल एरिया 417 
गाजीपुर 415 

सरकार ने बदला कर्मचारियों का समय 
राजधानी में प्रदूषण की खराब गुणवत्ता को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के काम के समय में कुछ बदलाव की घोषणा की है. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए कर्मचारियों से सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करने के लिए कहा गया है. वहीं केंद्रीय मंत्रालय, संगठन और विभाग को अपनी जरूरत के हिसाब से कर्मचारियों का समय निर्धारित करने के लिए कहा गया है.  

ये भी पढ़ें- स्कूल ड्रॉप आउट, स्कूटर की सवारी...गौतम अडानी कैसे बने दुनिया के नामी अरबपति बिजनेसमैन?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़